राजस्थान सियासत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें राजघराने की सदस्या रूक्षमणि द और एक पूर्व कांग्रेसी नेता के बीच तीखी बहस हुई। यह विवाद सीएम अशोक गहलोत के साथ बैठने को लेकर शुरू हुआ।
जयपुर (राजस्थान), जयपुर के चौमू इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व राजपरिवार की सदस्या रूक्षमणि और एक पूर्व कांग्रेसी नेता आमने सामने हो रहे हैं। बेहद शालीन तरीके से रूक्षमणि ने सीनियर नेताजी की बोलती बंद कर डाली। उसके बाद नेताजी वहां से जाते हुए ही नजर आए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठने को लेकर हुआ झगड़ा
दरअसल चौमू में सीएम का एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व विधायक भगवान लाल सैनी और कांग्रेस की ही एक विंग की अध्यक्ष पूर्व राजपरिवार की सदस्या रूक्षमणि कुमारी को दी गई थी। लेकिन भगवान लाल सैनी ने जोरदार चल चल दी। उन्होने खुद की कुर्सी सीएम के पास लगा लगा ली जबकि रूक्षमणि कुमारी की लगी हुई कुसी को वहां से हटा दिया गया। जब वे कार्यक्रम में पहुंची तो नीचे अन्य लोगों के साथ उनको बैठना पडा।
राजकुमारी रूक्षमणि का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
लेकिन कार्यक्रम शुरु होते ही सीएम की उन पर नजर गई और सीएक ने खुद उन्हें अपने साथ बैठने के लिए बुला लिया। उसके बाद पूरे कार्यक्रम में वे सीएम के पास बैठी रहीं। बाद में जब सीएम गए तो वे भगवान लाल सैनी पर उखड़ गई। उन्होनें आपा तो नहीं खोया लेकिन भगवान लाल सैनी की बोतली बंद कर दीं। बस उनसे एक ही सवाल किया कि आपने तो नीचा करने की कोशिश की लेकिन सीएम ने खुद उपर बुला लिया...... अब आपकी क्या इज्तत रह गई सैनी साहब...? हम सभी एक ही पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी को आगे ले जाने के लक्ष्य के अलावा कुछ नहीं सोचना, बाकि आप समझादार हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग भी भगवान लाल सैनी के काम को गलत बता रहे हैं।