राजपरिवार की महिला और पूर्व विधायक में हुई जमकर तीखी बहस, वीडियो हो रहा वायरल, कुर्सी को लेकर है मामला

राजस्थान सियासत  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें राजघराने की सदस्या रूक्षमणि द और एक पूर्व कांग्रेसी नेता के बीच तीखी बहस हुई। यह विवाद सीएम अशोक गहलोत के साथ बैठने को लेकर शुरू हुआ। 

जयपुर (राजस्थान), जयपुर के चौमू इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व राजपरिवार की सदस्या रूक्षमणि और एक पूर्व कांग्रेसी नेता आमने सामने हो रहे हैं। बेहद शालीन तरीके से रूक्षमणि ने सीनियर नेताजी की बोलती बंद कर डाली। उसके बाद नेताजी वहां से जाते हुए ही नजर आए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठने को लेकर हुआ झगड़ा
दरअसल चौमू में सीएम का एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व विधायक भगवान लाल सैनी और कांग्रेस की ही एक विंग की अध्यक्ष पूर्व राजपरिवार की सदस्या रूक्षमणि कुमारी को दी गई थी। लेकिन भगवान लाल सैनी ने जोरदार चल चल दी। उन्होने खुद की कुर्सी सीएम के पास लगा लगा ली जबकि रूक्षमणि कुमारी की लगी हुई कुसी को वहां से हटा दिया गया। जब वे कार्यक्रम में पहुंची तो नीचे अन्य लोगों के साथ उनको बैठना पडा।

राजकुमारी रूक्षमणि का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल 
लेकिन कार्यक्रम शुरु होते ही सीएम की उन पर नजर गई और सीएक ने खुद उन्हें अपने साथ बैठने के लिए बुला लिया। उसके बाद पूरे कार्यक्रम में वे सीएम के पास बैठी रहीं। बाद में जब सीएम गए तो वे भगवान लाल सैनी पर उखड़ गई। उन्होनें आपा तो नहीं खोया लेकिन भगवान लाल सैनी की बोतली बंद कर दीं। बस उनसे एक ही सवाल किया कि आपने तो नीचा करने की कोशिश की लेकिन सीएम ने खुद उपर बुला लिया...... अब आपकी क्या इज्तत रह गई सैनी साहब...? हम सभी एक ही पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी को आगे ले जाने के लक्ष्य के अलावा कुछ नहीं सोचना, बाकि आप समझादार हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग भी भगवान लाल सैनी के काम को गलत बता रहे हैं।

01:20सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, बाहर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे01:37राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी01:24धोखा दे गई नेताजी की कार... इलेक्ट्रिक गाड़ी का ये हाल देख सोच में पड़ गए लोग01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस