बेजुबान के साथ खौफनाक बर्बरताः डॉग को लातों से पीटा, दीवार पर कई बार पटका-खून से सन गया वो

Published : Jul 02, 2023, 07:49 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 09:27 AM IST
dog brutally beaten in rajasthan

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल झकझोर देने वाली घटना हुई। यहां एक बेजुबान एनिमल के साथ इतनी बर्बरता की गई की देखकर एक बार को तो रोंगटे ही खड़े हो जाए। नशे में धुत लड़कों की खौफनाक हरकत का वीडियो देखने के बाद एनिमल लवर महिला ने दर्ज कराया केस।

जयपुर (jaipur News).राजधानी जयपुर में एक बार फिर से स्ट्रीट डॉग की हत्या का केस सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम में एनिमल लवर महिला ने पशु हत्या का केस दर्ज कराया है। 4 लड़के जो शराब के नशे में थे , उन्होंने डॉग के साथ बेहद बुरी तरह से मारपीट की । खून से लथपथ स्ट्रीट डॉग को 2 मंजिल से नीचे फेंक दिया । वह सीधा पड़ोसी के मकान में पोर्च में लगे हुए सरियों में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके शरीर के अंदरूनी अंग सरियों में फंस गए । इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा गया है और अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है । जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जयपुर में नशे में मस्त लड़कों ने की डॉग से बर्बरता

थाना अधिकारी गुंजन सोनी ने कहा कि एनिमल लवर लाल जैन ने यह केस दर्ज कराया है। घटना शुक्रवार की है और उसका फुटेज अब सामने आया है । अब केस दर्ज किया गया है । गुंजन सोनी ने बताया कि चित्रकूट नगर सेक्टर नंबर 1 में तीन मंजिल का एक अपार्टमेंट है , जिसमें तीसरी मंजिल पर चार लड़के किराए पर रह रहे हैं । इन चारों लड़कों ने शुक्रवार रात शराब पी और रात 1:30 बजे वह अपने अपार्टमेंट में लौट कर आए। वहां दूसरी मंजिल पर एक स्ट्रीट डॉग सो रही थी। स्ट्रीट डॉग ने जैसे ही लड़कों पर भौंकना शुरू किया, उन लड़कों ने उसे लातों से पीटा उसके पैर पकड़कर उसे दीवार पर दे मारा। दूसरी मंजिल पर खून ही खून हो गया ।

घायल डॉग को 2 मंजिल से नीचे फेंका

उसके बाद लात मारकर उसे 2 मंजिल से नीचे सड़क पर फेंक दिया । लेकिन सड़क पर गिरने से पहले वह पड़ोसी के घर में लगे हुए लोहे के सरियों में फंस गई और उसकी मौत हो गई। प्रताप नगर में रहने वाली एनिमल लवर लाल जैन में केस दर्ज कराया है । आरोपी लड़के इस घटना के बाद से गायब है । उनकी तलाश की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले भी जयपुर में स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता के केस सामने आए हैं , हालांकि कई मामलों में स्ट्रीट डॉग्स ने छोटे बच्चों पर भी हमला किया है। कुछ दिन पहले जयपुर के श्याम नगर इलाके में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। एक स्ट्रीट डॉग को पीटने के बाद बाइक पर सवार दो लड़कों ने उसे अपनी बाइक से बांध लिया था और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा था । उसकी मौत भी हो गई थी और उसका शरीर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बाद में इन दोनों लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

इसे भी पढ़ें- जयपुर में बेजुबान से बर्बरता: खेत में बार-बार घुस रहे कुत्ते को गुस्साए किसान ने मारी 22 गोलियां

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद