
जयपुर। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने एक संदिग्ध पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आरोपी असली में पुलिस कर्मी है या वर्दी पहनकर लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहा था।
गांव के परिचित युवक पर दर्ज कराया मुकदमा
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बताया कि 28 साल की एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पति प्राइवेट जॉब करते हैं और अक्सर काम के सिलसिले में उनका बाहर भी जाना होता है । 30 अगस्त को पति के गांव में रहने वाला जीतू उर्फ जितेंद्र जो खुद को पुलिस में होना बताता है, वह घर आया था। उस समय पति काम पर गए हुए थे। कुछ देर घर में बैठने के बाद वह वापस चला गया और फिर फोन कर उससे अश्लील बातें करने लगा। इस पर उसने फोन काट दिया।
पढ़ें नोट्स देने के बहाने छात्रा को रूम पर बुलाया, नशीली चाय पिलाकर किया रेप, विरोध पर सिगरेट से जलाया
महिला पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा
महिला ने बताया कि बदनामी के डर से उसने पति को इसकी जानकारी नहीं दी और जीतू के फोन उठाना बंद कर दिया। कुछ दिन बाद वह फिर से घर आया और जबरन साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने कहा कि अगर होटल में चलकर या पति की गैर मौजूदगी में शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो वह पति को जेल में डाल देगा। इस पर महिला ने उसे घर से भगा दिया।
वर्दी पहनकर घर में घुस आया बदमाश
कुछ देर बाद वह फिर वर्दी में आया और महिला के घर में घुस गया। उसने महिला से रेप करने की कोशिश की। उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। महिला ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस में रहने वाले लोग आ गए। लोगों ने जीतू को पकड़ने की कोशिश की तो वह धमकी देने लगा कि पुलिस वाला हूं। किसी ने हाथ भी लगाया तो जेल में डाल दूंगा। लोग भी फिर पीछे हट गए। इस घटना के बाद अब महिला ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जीतू उर्फ जितेंद्र फरार है। उसके खिलाफ रेप की कोशिश, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में रेप दर्ज कर लिया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।