पाली में घरेलू विवाद पर पति की हत्या कर महिला फरार, सिर पर पत्थर से किया वार

पाली में महिला ने पति की हत्या कर दी और फरार हो गई। शनिवार रात कलह के बाद पति के सिर पर पत्थर से वार कर महिला फरार हो गई।

Yatish Srivastava | Published : Sep 10, 2023 8:11 AM IST

पाली। राजस्थान के पाली में ह्त्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घरेलू विवाद में पत्नी ने पति की हत्या कर दी। घटना के बाद से पत्नी फरार हो गई है। पड़ोसियों से सुबह पुलिस को हत्या की जानकारी मिली। पुलिस मामले की जांच करने के साथ हत्या कर फरार पत्नी की तलाश कर रही है। 

पाली जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की यह मामला सामने आया है कि परिवार इसी सप्ताह यहां रहने के लिए आया था। दोनों पती-पत्नी मजदूरी करते थे। अब पत्नी फरार है जबकि पति की लाश घर में पड़ी मिली है।

Latest Videos

पढ़ेंं चित्तौड़गढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, वजह चौंकाने वाली

देर रात दोनों में हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि  पूरा राम और उसकी पत्नी संतोष कोतवाली इलाके में एक मकान में किराए से रह रहे थे। सवेरे से शाम तक दोनों मजदूरी करने के लिए जाया करते थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बीती रात को उनके कमरे से दोनों की तेज-तेज बोलने की आवाज आ रही थी। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। बाद में मारपीट और रोने की आवाज भी आने लगी थी। लोगों ने समझा कि पति-पत्नी का झगड़ा है और कुछ देर में शांत हो जाएगा। कुछ देर झगड़े के बाद दोनों शांत भी हो गए। सुबह घर में पूरा राम की लाश मिली।

पढ़ेंं  पत्नी की हत्या कर बेटी संग कार में लाश लेकर घूमता रहा आरोपी, जानें पूरा मामला

सिर पर पत्थर मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि पूरा राम की पत्नी संतोष को तलाश रहे हैं । घर का सामान बिखरा हुआ है। सिर पर पत्थर मार कर हत्या करने की बात सामने आ रही है। यह भी संभव है कि हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने कहा कि हर एंगल से जांच पड़ताल कर रहे हैं। कमरे से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन