पाली में घरेलू विवाद पर पति की हत्या कर महिला फरार, सिर पर पत्थर से किया वार

Published : Sep 10, 2023, 01:41 PM IST
hatya

सार

पाली में महिला ने पति की हत्या कर दी और फरार हो गई। शनिवार रात कलह के बाद पति के सिर पर पत्थर से वार कर महिला फरार हो गई।

पाली। राजस्थान के पाली में ह्त्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घरेलू विवाद में पत्नी ने पति की हत्या कर दी। घटना के बाद से पत्नी फरार हो गई है। पड़ोसियों से सुबह पुलिस को हत्या की जानकारी मिली। पुलिस मामले की जांच करने के साथ हत्या कर फरार पत्नी की तलाश कर रही है। 

पाली जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की यह मामला सामने आया है कि परिवार इसी सप्ताह यहां रहने के लिए आया था। दोनों पती-पत्नी मजदूरी करते थे। अब पत्नी फरार है जबकि पति की लाश घर में पड़ी मिली है।

पढ़ेंं चित्तौड़गढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, वजह चौंकाने वाली

देर रात दोनों में हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि  पूरा राम और उसकी पत्नी संतोष कोतवाली इलाके में एक मकान में किराए से रह रहे थे। सवेरे से शाम तक दोनों मजदूरी करने के लिए जाया करते थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बीती रात को उनके कमरे से दोनों की तेज-तेज बोलने की आवाज आ रही थी। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। बाद में मारपीट और रोने की आवाज भी आने लगी थी। लोगों ने समझा कि पति-पत्नी का झगड़ा है और कुछ देर में शांत हो जाएगा। कुछ देर झगड़े के बाद दोनों शांत भी हो गए। सुबह घर में पूरा राम की लाश मिली।

पढ़ेंं  पत्नी की हत्या कर बेटी संग कार में लाश लेकर घूमता रहा आरोपी, जानें पूरा मामला

सिर पर पत्थर मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि पूरा राम की पत्नी संतोष को तलाश रहे हैं । घर का सामान बिखरा हुआ है। सिर पर पत्थर मार कर हत्या करने की बात सामने आ रही है। यह भी संभव है कि हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने कहा कि हर एंगल से जांच पड़ताल कर रहे हैं। कमरे से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा