जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने का हलवा पकड़ा है। टीन ने 5 किलो सोने का पेस्ट एक युवक के पास से बरामद किया है जिसकी कीमत 3 करोड़ है।
जयपुर। राजधानी जयपुर में एयरपोर्ट पर आज कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कस्टम विभाग ने दुबई से जयपुर लाए जा रहा करीब 5 किलो 150 ग्राम सोना पकड़ा है। खास बात ये है कि ये बिल्कुल हलवे की तरह यानी पेस्ट के रूप में लाया जा रहा था।
तीन करोड़ है पकड़े गए सोने की कीमत
एक युवक पर संदेह हुआ तो कस्टम की टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में करीब 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है। कस्टम की टीम ने जिस युवक को सोने के साथ पकड़ा उसने पूछताछ में बताया कि वह कई बार दुबई आता जाता रहता है। उसे कई लोग दुबई में सामान देते हैं और कहते हैं कि जयपुर में उनके परिचित को दे देना। युवक का कहना है कि उसे नहीं पता था कि उसे सोने दिया जा रहा है।
पढ़ें अबू धाबी से अंडरवियर और मोजे में छिपाकर ला रहा था सोना, कोचिन एयरपोर्ट पर इस तरह पकड़ा गया
5 किलो से अधिक गोल्ड पकड़ा
कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट में एक पैसेंजर भारी मात्रा में सोना लेकर आ रहा है। ऐसे में कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से आने वाले हर यात्री पर पैनी नजर रखी थी। टीम को एक युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास एक ग्राइंडर मशीन में हलवे की तरह बिल्कुल पेस्ट के रूप में करीब 5 किलो से ज्यादा गोल्ड निकला। फिलहाल युवक से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
राजस्थान के सीकर जिले का है पकड़ा गया युवक
कस्टम विभाग की टीम ने जिस युवक को पकड़ा है वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है जो दुबई काम करने के लिए गया था। इससे पहले भी वह कई बार दुबई जा चुका है। हालांकि उसका कहना है कि उसे पता नहीं था कि उसके पास इतना सारा गोल्ड है। कस्टम विभाग की टीम अब मामले में जांच कर रही है।