शादी के 15 साल बाद भी मां नहीं बन सकी तो पति ने पीटकर मार डाला, शव जलाने से पहले पुलिस ने पकड़ा

Published : Sep 09, 2023, 01:07 PM IST
muder 000

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शादी के 15 साल बाद भी संतान नहीं होने पर पति ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला। परिजनों से मिलकर शव जलाने जा रहा था लेकिन पकड़ा गया।

राजस्थान। भीलवाड़ा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी के 15 साल बाद तक एक महिला के संतान नहीं होने पर पति ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति महिला के शव का चुपचाप अंतिम संस्कार भी करने जा रहा था लेकिन उसके पहले ही पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

संतान न होने को लेकर होता था झगड़ा
घटना भीलवाड़ा जिले के मंडल थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि यहां भीलों की बस्ती में रहने वाली 35 साल की महिला ममता की उसके ही पति प्रभु ने शराब के नशे में हत्या कर दी। दोनों की शादी को करीब 15 साल बीत चुके थे लेकिन इसके बाद भी कोई संतान नहीं थी। दोनों के बीच इसी बात को लेकर बीते कई सालों से झगड़ा भी होता आ रहा था।

पढ़ें चित्तौड़गढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, वजह चौंकाने वाली

 पति ने पीटकर मार डाला 
इधर कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने पहले ममता इस कदर पीटा कि उसके शरीर के आंतरिक अंगों में चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रभु ने पत्नी की मौत होने पर उसे किसी को कुछ भी पता चलने से पहले ही जला देने की सोची। ऐसे में वह अपने परिजनों और कुछ लोगों के साथ मिलकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान पहुंच गया।

महिला के परिजन पहुंचे श्मशान
आरोपी प्रभु ने ममता के घरवालों को कोई सूचना नहीं दी, लेकिन जब आसपास से परिजनों तक इस बात की सूचना पहुंची तो वह पुलिस को साथ लेकर श्मशान पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने मौके से मृत महिला के पति प्रभु को राउंडअप कर लिया और सख्ती की तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची