
Jaipur Shyam Nagar Fraud : राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने पिछले 4–5 महीनों में करीब 5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में फैले नेटवर्क का खुलासा करते हुए कई युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जयपुर के राम विहार स्थित एक फ्लैट से बड़ी मात्रा में नकदी, बैंक डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक और मोबाइल सिम बरामद किए हैं। इस गिरोह के पास से 7.7 लाख रुपये नकद, 3 पासबुक, 23 बैंक चेक, 6 एटीएम कार्ड, 28 डेबिट कार्ड, 10 मोबाइल सिम और फर्जी किरायानामा सहित कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में 11 ठिकानों पर छापेमारी
ठगी का तरीका और नेटवर्क गिरोह का मास्टरमाइंड झारखंड निवासी सुगनु जयसवाल है, जो भारत में साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध करवाता था। गिरोह के सदस्य ग्रामीण युवकों को 10–30 हजार रुपये का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाता खुलवाते और उन्हें एटीएम, चेकबुक समेत सभी दस्तावेज ले लेते थे। इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी की रकम को ट्रांसफर करने में किया जाता था। कई मामलों में रुपये को क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदलकर विदेश भेजा जाता था। पुलिस के अनुसार, ठग व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए भारत में सक्रिय रहते हुए निवेश, नौकरी और पुरस्कार जैसे झांसे देकर लोगों से पैसे ठगते थे। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर वे अपने शिकार तक पहुंचते और अकाउंट में पैसा जमा करवाते थे।
अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने अब तक इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें झारखंड, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर के युवक शामिल हैं। इनके नाम हैं – परस राम भील, अंकुर चंदेलिया, कमल कुमार कुमावत, कमलेश वर्मा, और दो अन्य आरोपी। इनके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज और ठगी में इस्तेमाल होने वाला तकनीकी सामान बरामद किया गया है।
कहीं फर्जी बैंक ऐप का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप ? इन तरीकों से तुरंत करें पहचान
पुलिस टीम को मिली सराहना इस ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार और अजयराजपाल की विशेष भूमिका रही। श्याम नगर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम के साहस और तत्परता की सराहना उच्च अधिकारियों द्वारा की गई है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और ठगी के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।