
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में जानवरों के खिलाफ हिंसा का एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के कुमावास गांव में एक व्यक्ति ने खुलेआम बंदूक से फायर कर 25 से ज्यादा कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
घटना 2 और 3 अगस्त की बताई जा रही है, जब गांव में एक शख्स बंदूक लेकर घूम रहा था और जैसे ही कोई कुत्ता नजर आता, वह गोली मार देता। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी बेधड़क फायरिंग कर रहा है और गांव की गलियों में खून से लथपथ कुत्तों के शव बिखरे पड़े हैं।
पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच में जुटी टीम जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नवलगढ़ पुलिस हरकत में आई और 5 अगस्त को खुद संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। हेड कांस्टेबल शुभकरण को जांच के लिए कुमावास गांव भेजा गया। जांच में पता चला कि इस अमानवीय कृत्य के पीछे डुमरा निवासी श्योचंद बावरिया का हाथ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है और अन्य सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है।
पूर्व सरपंच ने बताया सोची-समझी साजिश हमिरी कलां गांव की पूर्व सरपंच सरोज झांझड़िया ने इस घटना को एक सोची-समझी साजिश बताते हुए पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने दावा किया कि श्योचंद और उसके 5-7 साथियों ने जानबूझकर यह नरसंहार किया है। सरपंच ने यह भी बताया कि ये लोग पहले भी इसी तरह गांव में आए थे और अब एक बार फिर जानवरों पर निशाना साधा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।