
Uttarkashi cloudburst live update : उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी। इस आसमानी कहर में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। एक तरफ जलप्रलय आया हुआ तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में मानसून फिलहाल धीमा पड़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। मानसून ट्रफ लाइन अभी भी अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर है, जिसके कारण बारिश की गतिविधियां सीमित होकर केवल बूंदाबांदी तक सिमट सकती हैं।
राजस्थान में इस साल अब तक सामान्य से 81 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। लेकिन अब मानसून की रफ्तार थमती नजर आ रही है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो 15 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की उम्मीद बेहद कम है।
Bihar Flood Alert: बागमती नदी उफान पर, मुजफ्फरपुर के कई गांव जलमग्न, पीपा पुल भी डूबा
मानसून की धीमी रफ्तार के चलते तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है। मंगलवार को गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का एक उच्चतम स्तर है। इसी तरह, फालौदी और बीकानेर में तापमान क्रमशः 36.8 और 36.8 डिग्री दर्ज किया गया।
हिमाचल में बारिश का रौद्र रूप, भारी बारिश-भूस्खलन से हालात बदतर, छठी बार रोकी गई कैलाश यात्रा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।