
Raksha Bandhan 2025 : 9 अगस्त यानि शनिवार को रक्षाबंधन फेस्टिवल है। इस त्यौहार पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। इसी मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान की सियासत में सक्रिय नेता सचिन पायलट की बहन की बारे में,, वह कौन हैं, क्या करती हैं और कितनी पढ़ी लिखी हैं। जिनके पिता दिग्गज नेता थे, भाई भी हमेशा सुर्खियों में रहने वाले नेशनल लीडर हैं। लेकिन सारिका पायलट को राजनीति पसंद नहीं है। इसलिए तो वह लाइमलाइट से कोसों दूर अपनी सादी और आत्मनिर्भर जिंदगी जी रही हैं।
सारिका पायलट की पढ़ाई-लिखाई बेहद प्रभावशाली रही है। उन्होंने मुंबई से फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में प्रोफेशनल कोर्स किया, जहां उनकी मुलाकात विशाल चौधरी से हुई। दिलचस्प बात यह रही कि विशाल और सारिका पहले एक ही स्कूल में भी साथ पढ़ चुके थे, लेकिन असल नज़दीकी मुंबई में हुई।
सचिन-सारा का तलाक: 'अब बच्चे किसके पास रहेंगे, 1 साल पहले दिखे थे साथ
दोनों की सोच और रुचि एक जैसी थी, जिसके चलते दोस्ती प्यार में बदली और साल 2000 में उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने मिलकर दूरदर्शन के लिए ‘सैनिक’ और सोनी टीवी के लिए ‘आई लव यू’ जैसे टीवी शो बनाए। हालांकि सारिका टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहीं। बेटी सुहानी के जन्म के बाद उन्होंने अभिनय और निर्माण से दूरी बना ली।
इसके बाद सारिका ने पति के साथ मिलकर दिल्ली में होटल और रेस्त्रां व्यवसाय शुरू किया और आज दोनों एक सफल बिजनेस कपल के रूप में काम कर रहे हैं। सारिका की एक बेटी सुहानी और एक बेटा वीर पायलट चौधरी है।
विशाल चौधरी खुद एक सफल बिजनेसमैन हैं और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ रखते हैं। मीडिया और ग्लैमर से दूर रहने वाली सारिका पायलट अब पारिवारिक जिंदगी में संतुलन बनाकर जी रही हैं।
राजनीति से जुड़े परिवार की होने के बावजूद सारिका ने हमेशा निजी जीवन को प्राथमिकता दी। राखी के मौके पर सचिन पायलट और सारिका की यह भाई-बहन की जोड़ी उन लोगों के लिए मिसाल है जो अलग रास्तों पर चलते हुए भी एक-दूसरे की सफलता की नींव बनते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।