राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर देखने को मिल रहा है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ कार चालक पानी की लहरों में फंसे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि पानी का वेग वहां पर कितना ज्यादा है।
राजस्थान: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच कई जगहों पर लोगों को बाढ़ का सामना भी करना पड़ रहा है। राजस्थान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग बाढ़ में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। भारी बारिश के बाद राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। निचले इलाकों में जो लोग फंसे हुए हैं उनको निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार लगी हुई है। वहीं बारिश के चलते जालोर, सिरोही, बाड़मेर जैसी जगहों पर अलर्ट भी जारी किया गया है।