दौसा में क्रूरता: मां ने 6 साल के बेटे को ट्रेन के सामने फेंका, डरवाना था दृश्य

Published : Jul 20, 2024, 02:09 PM IST
Rajasthan News

सार

राजस्थान के दौसा जिले में एक महिला ने अपने 6 साल के बेटे को ट्रेन के सामने फेंककर हत्या की और फिर खुद भी ट्रेन के सामने कूद गई। जानें इस दर्दनाक घटना के बारे में पूरी जानकारी और पुलिस की कार्रवाई।

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से मर्डर और सुसाइड का मामला सामने आया है । एक महिला ने अपने 6 साल के मासूम बच्चे को अपने हाथों से ट्रेन के आगे फेंक दिया। बच्चा मौके पर ही चिथड़े चिथड़े हो गया ।‌कुछ दूरी पर जाकर मां ने भी उसी ट्रेन के आगे छलांग लगा दी । जब तक लोको पायलट ट्रेन को रोकना तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना राजस्थान के दौसा जिले से सामने आई है । घटना कल दोपहर बाद की है। पुलिस ने देर रात कार्रवाई शुरू की है।‌पुलिस ने मां और बेटे का शव आज परिवार को सुपुर्द किया है ।‌

मालगाड़ी के सामने पहले बेटे को फेंका फिर...

सदर थाना पुलिस ने बताया कि दौसा से कोलवा के मध्य मांगाघाट के समीप मालगाड़ी से यह घटना हुई है। मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची थी । उन्होंने मां और बेटे के शव को अस्पताल में रखवाया । प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र के पुरोहितों का बस इलाके में रहने वाली सुनीता मीणा अपने 6 साल के बेटे निर्मल को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई थी। सुनीता के पति राजेंद्र मीणा खुद रेलवे डिपार्टमेंट में काम करते हैं। जिस समय या घटना हुई राजेंद्र कम पर गए हुए थे ।

हत्या और सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस ने कहा मर्डर और सुसाइड का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है । सुनीता के देवर दयाराम और सुनीता के भाई रतनलाल दोनों ने पुलिस थाने में शिकायत दी है। इसी आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।‌प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस इस मर्डर और सुसाइड को पारिवारिक परिस्थितियों से जोड़कर देख रही है ।‌ सुनीता के पति और परिवार के सदस्यों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है । साथ ही जिस मोहल्ले में सुनीता रहती है वहां जाकर भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें-पति चीखता रहा-बच्चे रोते रहे, दरिंदे करते रहे पत्नी का गैंगरेप, राजस्थान की घटना

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी