सार

राजस्थान के राजसमंद में 2018 में हुए गैंगरेप और लूट के मामले में कोर्ट ने छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जानें इस दहला देने वाले मामले का पूरा घटनाक्रम और कोर्ट का फैसला। जहां 6 लोगों ने एक महिला का पूरे परिवार के सामने रेप किया था।

राजसमंद, राजस्थान के राजसमंद जिले में हुई लूट और गैंगरेप की वारदात साढ़े पांच साल के बाद अब फैसला आया है। कोर्ट ने 6 आरोपियों को बेहद ही सख्त सजा दी है। सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। यानी मरते दम तक उनको सलाखों के पीछे रहना होगा, हांलाकि उनके पास उपरी कोर्ट में अपील का अधिकार अभी है। जज अभिलाषा शर्मा के फैसला सुनाए जाने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मामला दिसमंबर 2018 में चारभुजा थाना इलाके में दर्ज हुआ था और बेहद ही संगीन अपराध था।

पति-ससुर के सामने बहू को नोंचते रहे 6 दरिंदे

दरअसल, चारभुजा थाना इलाके में स्थित एक गांव में रहने वाले एक परिवार के साथ यह घटना हुई थी। परिवार ने अपने मकान का एक हिस्सा छह मजदूरों को दिया हुआ था। वह किराये पर रह रहे थे। उस रात उन मजदूरों ने अपने ही मकान मालिक को टारगेट किया। देर रात घर में घुसे और मकान मालकिन को बंधक बनाया। उसे बाहर कमरे में लाकर बांध दिया। उसके बाद बच्चों और उसके ससुर को जगाया और उनको भी बाहर निकाल लाए, साथ ही पति को भी बांध दिया। सभी को बंधक बनाने के बाद घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद सभी के सामने महिला को पूर्ण निर्वस्त्र कर गैंगरेप किया, चार घंटे तक दरिंदे महिला से रेप करते रहे। उधर परिवार के सदस्य आंसू बहाते रह गए।

राजस्थान कोर्ट ने अब सुनाई आरोपियों को कड़ी सजा

इस घटना के बाद लुटेरे अपने ही मकान मालिक को बांधकर अपने साथ ले गए ताकि दूसरे घरों का दरवाजा मकान मालिक से खुलवाया जाए। दो मकानों में कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। बाद में तीसरे मकान में जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद ही सभी आरोपियों को दबोच लिया था। उनको अब आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जिस समय सजा सुनाई जा रही थी उस समय पीडित परिवार कोर्ट में बैठा था, वे अपने आंसू काबू नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें-दौसाः चलती गाड़ी में बदमाशों ने महिला को खींचा, गैंगरेप करके खेत में फेंका