बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम, 600 फीट तक हुई खुदाई, लोगों को चमत्कार का इंतजार

राजस्थान के दौसा जिले में एक दो साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है। बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बोरवेल के चारों ओर खुदाई की जा रही है।

दौसा में बोरवेल में गिरी बच्ची। राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दो साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। बच्ची का नाम नीरू बताया जा रहा है, जो अपने घर के पास खेलते समय अचानक बोरवेल में गिर गई। यह घटना स्थानीय जोधपुरिया क्षेत्र की है, जहां परिजनों के साथ-साथ आस-पास के लोग भी मौके पर जुट गए हैं।

बच्ची के गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंच गई है और बच्ची को बचाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मौके पर NDRF और SDRF की भी टीम मौजूद है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे अपनी बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। फिलहाल बोरवेल में गिरने के बाद से बच्ची की स्थिति को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

Latest Videos

दौसा में बोरवेल के चारों ओर खुदाई शुरू

मौके पर रेस्क्यू टीम ने मशीनों की मदद से बोरवेल के चारों ओर खुदाई शुरू कर दी है ताकि बच्ची को सुरक्षित निकाला जा सके। जानकारी के मुताबिक करीब 600 फीट तक खुदाई कर दी गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं और यह जरूरी है कि ऐसे बोरवेल को ढकने या सुरक्षित रखने के उपाय किए जाएं। सभी की नजरें अब रेस्क्यू ऑपरेशन पर टिकी हुई हैं, और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि नीरू को जल्द ही सुरक्षित निकाला जा सके। प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें: उदयपुर: गोलगप्पे से भी कम कीमत में जमीन दे रही है सरकार, जानें कैसे करें आवेदन?

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक