
दौसा (dausa news). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए यह सप्ताह परेशानी भरा रहा है। भारतीय जनता पार्टी से सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी की मुश्किल बढ़ा दी है। उन्होंने दो बड़े मुद्दों को लेकर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय से कांग्रेस और उनके नेताओं की शिकायत की है। उनका दावा है कि उन्होंने जो दस्तावेज सौंपे हैं, वह पर्याप्त है कांग्रेस के नेताओं को जेल पहुंचाने के लिए। इस सप्ताह 2 बड़े मामलों की शिकायत ईडी को देने के बाद अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा एक और बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं।
दौसा में बीजेपी सांसद मीणा ने एक बार फिर सीएम को घेरा
रविवार, 11 जून के दिन दौसा जिले में उन्होंने कहा कि वे जल्द ही एक और बड़ा घोटाला खोलने जा रहे हैं। यह घोटाला करीब 5000 करोड का हो सकता है। इसके दस्तावेज जुटा लिए गए हैं और अब इसकी शिकायत भी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को की जाएगी । यह घोटाला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने किया है।
कांग्रेस का एक और 5 हजार रुपए का घोटाले का करेंगे खुलासा
सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि आईटी सेक्टर में 5 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था और इसकी शिकायत ईडी को 4 दिन पहले दी गई थी। अब फिर से आईटी सेक्टर का ही घोटाला खोलने की तैयारी है और यह भी करीब 5 हजार करोड़ रु. का है। इस घोटाले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कई करीबी मंत्री, नेता और ब्यूरोक्रेट्स फसेगे, यह तय है।
राजस्थान की सभी भर्ती परीक्षाओं में घोटालों की ईडी जांच की मांग की
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पहले ही कहा था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ी धांधली है और इसकी जांच ईडी को करनी चाहिए, आखिर ईडी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और 30 से ज्यादा बड़े मंत्री ,नेता, ब्यूरोक्रेट्स ईडी के निशाने पर हैं । हजारों करोड़ रुपयों का लेनदेन पर इस भर्ती परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर हुआ है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के अलावा SI भर्ती परीक्षा , RAS परीक्षा, REET भर्ती परीक्षा समेत और कई बड़ी परीक्षाएं ईडी के निशाने पर हैं। इनकी भी जांच कर सकती है। इनके दस्तावेज ईडी को सौंप दिए गए हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के करीब 60 लाख बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया है, इसके दस्तावेज हमारे पास है।
इसे भी पढ़ें- राजनीतिक धमाका: BJP एमपी किरोड़ी लाल मीणा ने अशोक गहलोत पर फोड़ा 3500 करोड़ रु. का बम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।