चट मंगनी, पट ब्याह और झट दुल्हन हो गई गायब, भरतपुर में शादी के 3 दिन के बाद ही ऐसा रंग दिखाया की उड़े होश

राजस्थान के भरतपुर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 3 दिन पहले शादी कर घर आई नई नवेली बहु ने अपने देवर की शादी के दिन ही ऐसा कांड कर दिया की। दूसरी बहू के घर लाने की तैयारियों के बीच ही पुलिस थाने पहुंच की शिकायत। वजह है शॉकिंग।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 11, 2023 2:25 PM IST

भरतपुर (bharatpur news). राजस्थान में पिछले कुछ समय से लुटेरी दुल्हनों का खौफ बरकरार है। शादी होने के कुछ दिन बाद लुटेरी दुल्हन मौका देखकर घर से सब कुछ समेटकर फरार हो जाती है। बहुत कम केस ही पुलिस खोल पाती है, इस कारण इन ठगों का हौसला बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में एक बार फिर से लुटेरी और ठग दुल्हन ने करीब 5 लाख से ज्यादा का माल समेटा और फरार हो गई। मामला भरतपुर जिले का है और उच्चैन थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बड़े भाई से पहले छोटे भाई की शादी होने के बाद आती है दिक्कतें

Latest Videos

थाना पुलिस ने बताया कि नगला छीतर क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र और लेखराज दो भाई हैं। जितेंद्र की शादी 7 जून को तय की गई थी, लेकिन बड़े भाई लेखराज की शादी अभी तक नहीं हुई थी। ऐसे में दोनों भाइयों के पिता को उनके ही समाज के कुछ लोगों ने कहा कि जब तक बड़े बेटे की शादी नहीं हो जाए, ऐसे में छोटे बेटे की शादी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि बाद में बड़े बेटे की शादी करना मुश्किल हो जाता है और समाज में नाक कट जाती है।

भरतपुर के रिश्तेदारों ने ही परिवार को लूटने की रची साजिश

लेखराज ने पुलिस को बताया कि भरतपुर और उत्तर प्रदेश निवासी दो दूर के रिश्तेदार विनोद और दिनेश ने साजिश रचना शुरू कर दिया। दिनेश नाम के व्यक्ति ने कहा कि उसकी बेटी सोनिया है, उसकी शादी लेखराज से की जा सकती है, लेकिन दोनों परिवारों का खर्चा दूल्हा पक्ष को ही उठाना पड़ेगा।

देवर की शादी के दिन ही पैसे ज्वेलरी लेकर लुटेरी दुल्हन हो गई फरार

लेखराज और उसके पिता इसके लिए तैयार हो गए तो 5 जून को लेखराज की शादी कर दी गई । 6 जून को नई दुल्हन घर में आई और 7 जून को छोटे भाई जितेंद्र की शादी थी। लेखराज के पिता ने बड़ी बहू को अपने देवर की शादी कराने और काम संभालने की जिम्मेदारी दी। बड़ी बहू ने ऐसा काम संभाला की उधर तो नई देवरानी ने घर में कदम रखा और इधर लेखराज की पत्नी यानी बड़ी बहू घर से 3 लाख रुपए कैश और 2 लाख रु. के जेवर समेट कर गायब हो गई।

3 दिन तक इंतजार के बाद राजस्थान पुलिस में दी शिकायत

3 दिन तक बहू का लगातार इंतजार करने के बाद कल शाम इसकी सूचना उच्चैन पुलिस को दी गई और आज उच्चैन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल दिनेश नाम का व्यक्ति भी फरार है, जिसने अपनी बेटी सोनिया की शादी लेकर आज से कराई थी। पुलिस भरतपुर से लेकर उत्तर प्रदेश तक जांच पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़ें- बिजनौर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन का किया पर्दाफाश, परिजनों को बेहोश कर करती थी ऐसा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई । Diwali 2024
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज