चट मंगनी, पट ब्याह और झट दुल्हन हो गई गायब, भरतपुर में शादी के 3 दिन के बाद ही ऐसा रंग दिखाया की उड़े होश

Published : Jun 11, 2023, 07:55 PM IST
robber wife in rajasthan

सार

राजस्थान के भरतपुर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 3 दिन पहले शादी कर घर आई नई नवेली बहु ने अपने देवर की शादी के दिन ही ऐसा कांड कर दिया की। दूसरी बहू के घर लाने की तैयारियों के बीच ही पुलिस थाने पहुंच की शिकायत। वजह है शॉकिंग।

भरतपुर (bharatpur news). राजस्थान में पिछले कुछ समय से लुटेरी दुल्हनों का खौफ बरकरार है। शादी होने के कुछ दिन बाद लुटेरी दुल्हन मौका देखकर घर से सब कुछ समेटकर फरार हो जाती है। बहुत कम केस ही पुलिस खोल पाती है, इस कारण इन ठगों का हौसला बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में एक बार फिर से लुटेरी और ठग दुल्हन ने करीब 5 लाख से ज्यादा का माल समेटा और फरार हो गई। मामला भरतपुर जिले का है और उच्चैन थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बड़े भाई से पहले छोटे भाई की शादी होने के बाद आती है दिक्कतें

थाना पुलिस ने बताया कि नगला छीतर क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र और लेखराज दो भाई हैं। जितेंद्र की शादी 7 जून को तय की गई थी, लेकिन बड़े भाई लेखराज की शादी अभी तक नहीं हुई थी। ऐसे में दोनों भाइयों के पिता को उनके ही समाज के कुछ लोगों ने कहा कि जब तक बड़े बेटे की शादी नहीं हो जाए, ऐसे में छोटे बेटे की शादी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि बाद में बड़े बेटे की शादी करना मुश्किल हो जाता है और समाज में नाक कट जाती है।

भरतपुर के रिश्तेदारों ने ही परिवार को लूटने की रची साजिश

लेखराज ने पुलिस को बताया कि भरतपुर और उत्तर प्रदेश निवासी दो दूर के रिश्तेदार विनोद और दिनेश ने साजिश रचना शुरू कर दिया। दिनेश नाम के व्यक्ति ने कहा कि उसकी बेटी सोनिया है, उसकी शादी लेखराज से की जा सकती है, लेकिन दोनों परिवारों का खर्चा दूल्हा पक्ष को ही उठाना पड़ेगा।

देवर की शादी के दिन ही पैसे ज्वेलरी लेकर लुटेरी दुल्हन हो गई फरार

लेखराज और उसके पिता इसके लिए तैयार हो गए तो 5 जून को लेखराज की शादी कर दी गई । 6 जून को नई दुल्हन घर में आई और 7 जून को छोटे भाई जितेंद्र की शादी थी। लेखराज के पिता ने बड़ी बहू को अपने देवर की शादी कराने और काम संभालने की जिम्मेदारी दी। बड़ी बहू ने ऐसा काम संभाला की उधर तो नई देवरानी ने घर में कदम रखा और इधर लेखराज की पत्नी यानी बड़ी बहू घर से 3 लाख रुपए कैश और 2 लाख रु. के जेवर समेट कर गायब हो गई।

3 दिन तक इंतजार के बाद राजस्थान पुलिस में दी शिकायत

3 दिन तक बहू का लगातार इंतजार करने के बाद कल शाम इसकी सूचना उच्चैन पुलिस को दी गई और आज उच्चैन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल दिनेश नाम का व्यक्ति भी फरार है, जिसने अपनी बेटी सोनिया की शादी लेकर आज से कराई थी। पुलिस भरतपुर से लेकर उत्तर प्रदेश तक जांच पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़ें- बिजनौर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन का किया पर्दाफाश, परिजनों को बेहोश कर करती थी ऐसा काम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी