कहते हैं कुछ करने का जुनून और जज्बा हो तो सफलता जरूर मिलती है। राजस्थान के धौलपुर का एक मजूदर लड़के की सरकारी नौकरी लगी है। जिस वक्त रिजल्ट आया वह सीमेंट की बोरे उतार रहा था। इस लड़की की सक्सेस स्टोरी को राजस्थान पुलिस ने शेयर की है।
धौलपुर. सोशल मीडिया पर पिछले दो-तीन दिन से एक मजदूर की फोटो वायरल हो रही है। वह मजदूर धौलपुर जिले का रहने वाला है और उसने किस्मत को अपनी मेहनत के आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। मजदूरी करते हुए पढ़ाई और सरकारी नौकरी की लगन ऐसी लगी रही कि आखिर वह सेकंड ग्रेड टीचर बन ही गया। यह संयोग ही है कि ना तो वह अपने पास मोबाइल रखता है ना ही घर पर और किसी का नंबर है। जब परिणाम आया उस समय भी वह सीमेंट के कट्टे उतार रहा था। इस सक्सेस स्टोरी के बारे में जब धौलपुर पुलिस को पता लगा तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर मजदूर की कामयाबी की कहानी को शेयर किया। 2 दिन में ही मजदूर मजदूर से स्टार बन गया ।
दिनभर करता था मजदूरी...रात में करता 6 घंटे की पढ़ाई
दरअसल, बायतु इलाके में स्थित माता सर गांव में रहने वाला रेखा राम मेघवाल हाल ही में शिक्षक बना है। सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में विज्ञान और गणित विषय में उसने परीक्षा पास की है। वह काफी समय से मजदूरी कर रहा है और उसका एक ही सपना था कि वह सरकारी शिक्षक बने। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने के बाद पढ़ाई के लिए भी करीब 5 से 6 घंटे हर रोज वह निकाल रहा था।
दोस्तों से उधार लेकर एग्जाम देने गया था सेंटर
हालात यह थे कि जब दूसरे शहर में उसका सेंटर आया तो वहां तक पहुंचने के लिए रुपए भी उसने दोस्तों से उधार लिए थे। इसके बाद भी उसने मेहनत करना नहीं छोड़ा। आखिर उसने अपने सपनों की मंजिल पा ही ली।
धौलपुर पुलिस ने लड़के की सक्सेस स्टोरी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की
धौलपुर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर उसके सक्सेस स्टोरी को शेयर किया है। जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और लगातार पसंद कर रहे हैं। रेखाराम का कहना है कि वह चाहता था कि अन्य अभ्यर्थियों की तरह वह भी कोचिंग ले या फिर ट्यूशन करें , लेकिन उसके पास इतना पैसा नहीं था । इसलिए अपने दोस्तों से मदद लेकर नोटस बना बना कर वह इस मुकाम तक पहुंच ही गया। जब रेखा राम ने रीट परीक्षा पास की है तब से उसने बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। वह रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है।