राजस्थान में ऐसा क्या हुआ कि जाट समाज के बाद अब ब्राह्मण समुदाय का हुआ महाकुंभ, उठी इसकी मांग, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान के दौसा शहर में हजारों की संख्या में ब्राह्मण समुदाय के लोग हुए एकजुट और समाज की ताकत का प्रदर्शन किया। इसके साथ आज हुए विप्र महाकुंभ में सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर ब्राह्मणों के लिए रखी ये मांग।

दौसा (dausa news). पिछले रविवार राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में जाट समाज के लोगों का महाकुंभ हुआ था। इस महाकुंभ में सभी पार्टियों के जाट नेता शामिल हुए। पूरे राजस्थान से हजारों की संख्या में जाट समुदाय के लोग यहां पहुंचे और अपनी संगठन को लेकर सरकार को अपनी ताकत दिखाई। इसी तरह आज ब्राह्मण समाज ने राजस्थान में ताकत का प्रदर्शन किया है।

प्रदेश में ब्राह्मणों का विप्र महाकुंभ हुआ

Latest Videos

दरअसल दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में आज ब्राह्मण महाकुंभ हुआ है । इसे विप्र महाकुंभ नाम दिया गया है। इसमें कांग्रेस बीजेपी और अन्य पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की। एक साथ ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखने वाले यह नेता एक ही मंच पर मौजूद रहे । महाकुंभ में हजारों की संख्या में पुरुष तो पहुंचे ही, साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई ।

सभी पार्टियों के नेता हुए शामिल

भारतीय जनता पार्टी से सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने विप्र महाकुंभ में कहा कि हमें सब अगड़ा कहते हैं हम अगड़े तो है लेकिन हम तगड़े नहीं हैं। फाइनेंस के मामले में हमारी स्थितियां सही नहीं है। सरकार कोई भी हो ब्राह्मण समाज पर सबसे अंत में ध्यान देती है। लेकिन अब समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज भी अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराएं। समय है ब्राह्मण समाज को भी आरक्षण दिया जाए, समय है ब्राह्मणों से संबंधित विचार सरकार तक पहुंचे।

कांग्रेस नेताओं ने ब्राह्मणों के लिए कही ये बात

कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेसी नेता रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं। मैं तो यह कहता हूं कि हर विधानसभा सीट में ब्राह्मण समाज के नाम से जमीन होनी ही चाहिए और इस पर समाज से संबंधित काम होने चाहिए। कांग्रेसी नेता अर्चना शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की महिलाएं और युवा , उन्हें सरकार की जरूरत है फिर चाहे सरकार कोई सी भी हो। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में जलदाय मंत्री महेश जोशी, अर्चना शर्मा, विधायक रघु शर्मा , पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, सांसद घनश्याम तिवारी समेत ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखने वाले कई नेता उपस्थित रहे। इसी तरह का एक कार्यक्रम 19 मार्च यानी अगले रविवार को भी रखा गया है। यह कार्यक्रम भी ब्राह्मण समाज से जुड़ा हुआ है और यह कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया जाना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh