राजस्थान में ऐसा क्या हुआ कि जाट समाज के बाद अब ब्राह्मण समुदाय का हुआ महाकुंभ, उठी इसकी मांग, पढ़ें पूरी खबर

Published : Mar 12, 2023, 07:47 PM IST
brahmin

सार

राजस्थान के दौसा शहर में हजारों की संख्या में ब्राह्मण समुदाय के लोग हुए एकजुट और समाज की ताकत का प्रदर्शन किया। इसके साथ आज हुए विप्र महाकुंभ में सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर ब्राह्मणों के लिए रखी ये मांग।

दौसा (dausa news). पिछले रविवार राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में जाट समाज के लोगों का महाकुंभ हुआ था। इस महाकुंभ में सभी पार्टियों के जाट नेता शामिल हुए। पूरे राजस्थान से हजारों की संख्या में जाट समुदाय के लोग यहां पहुंचे और अपनी संगठन को लेकर सरकार को अपनी ताकत दिखाई। इसी तरह आज ब्राह्मण समाज ने राजस्थान में ताकत का प्रदर्शन किया है।

प्रदेश में ब्राह्मणों का विप्र महाकुंभ हुआ

दरअसल दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में आज ब्राह्मण महाकुंभ हुआ है । इसे विप्र महाकुंभ नाम दिया गया है। इसमें कांग्रेस बीजेपी और अन्य पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की। एक साथ ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखने वाले यह नेता एक ही मंच पर मौजूद रहे । महाकुंभ में हजारों की संख्या में पुरुष तो पहुंचे ही, साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई ।

सभी पार्टियों के नेता हुए शामिल

भारतीय जनता पार्टी से सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने विप्र महाकुंभ में कहा कि हमें सब अगड़ा कहते हैं हम अगड़े तो है लेकिन हम तगड़े नहीं हैं। फाइनेंस के मामले में हमारी स्थितियां सही नहीं है। सरकार कोई भी हो ब्राह्मण समाज पर सबसे अंत में ध्यान देती है। लेकिन अब समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज भी अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराएं। समय है ब्राह्मण समाज को भी आरक्षण दिया जाए, समय है ब्राह्मणों से संबंधित विचार सरकार तक पहुंचे।

कांग्रेस नेताओं ने ब्राह्मणों के लिए कही ये बात

कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेसी नेता रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं। मैं तो यह कहता हूं कि हर विधानसभा सीट में ब्राह्मण समाज के नाम से जमीन होनी ही चाहिए और इस पर समाज से संबंधित काम होने चाहिए। कांग्रेसी नेता अर्चना शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की महिलाएं और युवा , उन्हें सरकार की जरूरत है फिर चाहे सरकार कोई सी भी हो। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में जलदाय मंत्री महेश जोशी, अर्चना शर्मा, विधायक रघु शर्मा , पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, सांसद घनश्याम तिवारी समेत ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखने वाले कई नेता उपस्थित रहे। इसी तरह का एक कार्यक्रम 19 मार्च यानी अगले रविवार को भी रखा गया है। यह कार्यक्रम भी ब्राह्मण समाज से जुड़ा हुआ है और यह कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया जाना है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद