शॉकिंग! पत्नी को साथ नहीं भेजा तो दामाद ने सास को 27 चाकू मारे, हजारों KM दूर नाम बदलकर रहा, फिर भी हुआ अरेस्ट

हैरान करने वाला पूरा मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर का है। यहां पत्नी को साथ नहीं भेजने पर गुस्साए दामाद ने अपनी सास को चाकूओं से गोद दिया। वारदात के बाद सालों छुपकर रहा पर कानून के हाथों से नहीं बच पाया आखिर 13 साल बाद हजारों किमी दूर से पकड़ाया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 12, 2023 12:55 PM IST

प्रतापगढ़ (pratapgarh). खबर राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर से है । प्रतापगढ़ जिले की धोलापानी पुलिस ने दादर एवं नागर हवेली नामक द्वीप से हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने जून 2010 में अपनी सास की निर्मम हत्या कर दी थी और उसके बाद से वह फरार चल रहा था। राजस्थान से हजारों किलोमीटर दूर दादर एवं नागर हवेली में वह अपना नाम पता बदल कर रह रहा था और खाना बनाने का काम कर रहा था। पुलिस उसके पास ग्राहक बनकर पहुंची और बातों ही बातों में उससे सच पता कर लिया और उसे गिरफ्तार करके राजस्थान ले आया गया। अब उसे जेल भेज दिया गया है ।

बकरी चराने गई महिला का शरीर घायल हालत में मिला

Latest Videos

प्रतापगढ़ के एसपी अमित कुमार ने बताया कि जून 2010 में रतन लाल भील नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी मांगी बाई की हत्या का केस दर्ज कराया था। रतन लाल ने बताया कि पत्नी बकरियां चलाने के लिए गांव से जंगल में गई थी। बकरियां वापस लौट आई पत्नी वापस नहीं आई। जंगल में जाकर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि चेहरे , गर्दन और पेट में गंभीर घाव है। घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पत्नी को साथ भेजने से मना करने पर सास से गुस्सा हो गया था दामाद

जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाश बरामद करने के बाद उसे मुर्दाघर में रखवाया। पता चला कि कई बार चाकू घोंप कर हत्या की गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मांगी बाई का दामाद प्यारा भील कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। लेकिन मांगी बाई ने अपनी पत्नी सवली भील को दामाद प्यारा भील के साथ भेजने से इंकार कर दिया था। इस घटना के बाद प्यारा भील ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मांगी बाई की हत्या कर दी थी।

हत्या करने के बाद हजारों किमी दूर छुपकर रहा, फिर भी पकड़ा गया

पुलिस ने कुछ दिन बाद ही 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया लेकिन उसके बाद प्यारा भील राजस्थान छोड़ हजारों किलोमीटर दूर दादर एवं नागर हवेली में जाकर बस गया। वह करीब 12 साल से वहीं पर दिनेश के नाम से रह रहा था। उसने वहां के लोकल दस्तावेज भी बनवा लिए थे। पुलिस को कुछ दिन पहले उसके बारे में सुराग मिला और आखिर पुलिस ने उसे दादर एवं नागर हवेली जाकर गिरफ्तार कर ही लिया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । उस पर हत्या के अलावा अन्य कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं।.

पुलिस ने बताया कि वह वहां खाना बनाने का काम करता था। पुलिस की टीम भेष बदलकर उसके पास पहुंची और बातों ही बातों में उससे सच उगलवा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़े- बांदा: नुकीले हथियार से गोदकर की गई पुजारी की हत्या, जानिए क्यों बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।