इस तारीख से CM गहलोत की बढ़ जाएगी परेशानीः एमपी किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुई बदसलूकी का बदला लेगी पूरी बीजेपी

Published : Mar 12, 2023, 05:09 PM IST
किरोड़ी लाल मीणा

सार

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की मुसीबते बढ़ने वाली है। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस के द्वारा बदसलूकी करने के बाद प्रदेश कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। पार्टी 15 दिन तक लगातार पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही।

 

जयपुर (jaipur news).  सांसद किरोड़ी लाल मीणा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच में वीरांगनाओं को लेकर चल रहा विवाद अब काफी हद तक थम गया है। इस विवाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीत दर्ज की है और तीन वीरांगनाओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोडी लाल मीणा की अप्रत्याशित हार हुई है। सरकार ने तीनों वीरांगनाओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है। वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई है ताकि किसी तरह का न्यूसेंस क्रिएट ना हो।

बीजेपी ने सीएम गहलोत को घेरने को की तैयारी

अब बात सांसद किरोडी लाल मीणा की तो वे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं । उनकी हालत लगातार सुधर रही है । आने वाले 3 से 4 दिन में उन को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी है। 7 डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है और उनको कम से कम 1 महीने का बेड रेस्ट बताया गया है। सांसद किरोडी लाल मीणा तो अस्पताल से घर जाएं चले जाएंगे , लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस अपमान का बदला लेने की तैयारी कर ली है ।

15 दिनों तक होगा जिलेवार प्रदर्शन

राजस्थान में 15 मार्च से लेकर 31 मार्च तक भारतीय जनता पार्टी ने जिलेवार प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनाने के अलावा वे उन तमाम मुद्दों को खोलेंगे जिन मुद्दों में कांग्रेस सरकार बैकफुट पर है । इसके लिए सोमवार से बुधवार तक भाजपा जिला कार्यालयों में बैठकों का दौर चलेगा और जिलों में सांसद या एमएलए इनकी रूपरेखा तैयार करेंगे। 15 दिन के दौरान लगातार जिलों के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता बड़े चौराहे पर धरने देंगे और कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन करेंगे। वे शहीदों के इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेंगे ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वीरांगनाओं और हमारे सांसद के साथ अच्छा नहीं किया है। उन्हें इस अपमान का बदला चुकाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़कर घसीटा-चोटे आईं...देखते रहे अफसर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद