राजस्थान में बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़कर घसीटा-चोटे आईं...देखते रहे अफसर

राजस्थान के दौसा जिले से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान पुलिस और उनके बीच हाथापाई भी हुई है। बता दें कि मीणा पुलवामा शहीदों की तीन पत्नियों का धरना खत्म होने के बाद उनसे मिलने जा रहे थे।

Share this Video

जयपुर. दौसा जिले से भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को कुछ देर पहले जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा और पुलिस के बीच में झड़प हुई और इस झड़प का नतीजा यह रहा कि सांसद के चोट लगी । उन्हें पहले जयपुर ग्रामीण में स्थित गोविंदगढ़ इलाके में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके बाद कुछ देर पहले उन्हें जयपुर का s.m.s. अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दरअसल यह सब कुछ आज सवेरे 7:00 बजे से जारी है ।

झड़प होती रही और देखते रहे पुलिस अफसर
सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि वह जयपुर ग्रामीण इलाके में स्थित सामोद बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे । इससे पहले वह जयपुर के सेज थाने में थे और थाने से निकलकर सामोद बालाजी जा रहे थे। लेकिन उन्हें सामोद बालाजी के दर्शन करने से पहले हाईवे पर रोक लिया गया। पुलिस से उनकी झड़प हुई । उन्होंने पुलिस से बदतमीजी की और इस बीच पुलिस अधिकारी खड़े खड़े देखते रहे ।

पुलिस पर मीणा ने हाथापाई का आरोप लगाया
बाद में जब उच्च अधिकारियों का इशारा मिला तो सांसद किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में ले लिया गया उन्हें एसपी राजीव पचार की गाड़ी में बिठाया गया।पहले उन्हें सीकर की तरफ ले जाया गया लेकिन बाद में जब उन्हें जयपुर लाया जा रहा था तो एक बार फिर पुलिस से झड़प हुई और उसके बाद उन्हें गोविंदगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । बाद में एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है।

शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों से जुड़ा है मामला
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में फिलहाल जयपुर के किसी भी पुलिस अधिकारी ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। सांसद किरोड़ी लाल ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं । यह पूरा घटनाक्रम पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों से जुड़ा हुआ है।

Related Video