इधर बेटी का मंडप सज रहा था...उधर पिता की अर्थी निकल रही थी, फोटो से लिपट घंटों रोती रही दुल्हन

राजस्थान के दौसा जिले से एक मार्मिक खबर ने सबको झकझोर दिया है। दरअसल, बेटी की शादी वाले दिन दुल्हन के पिता की मौत हो गई। वह कन्यादान की तैयारी कर रहे थे और उनकी सांसे थम गईं। यानि बेटी को विदा करने की इच्छा मन में ही रह गई और वह पहले विदा हो गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 15, 2023 7:07 AM IST / Updated: Feb 15 2023, 12:38 PM IST
15
बेटी को विदा करने से पहले पिता छोड़ गए दुनिया

दौसा (राजस्थान). हर पिता की तरह दौसा जिले में रहने वाले किशोर मल सैनी की भी हसरत थी बेटी की शादी में कन्यादान करने की। यह इच्छा पूरी भी होने वाली थी लेकिन अचानक नीयति ने क्रूर खेल खेला। जिस घर में चंद घंटों के बाद बारात आनी थी उस घर से चंद घंटों पहले पिता की अर्थी निकली। जिस किसी को खुशियों के बीच मातम की खबर का पता चला उसकी आंखें नम हो गईं। शहनाई की गूंज के बीच मातम की चीखें पूरे गांव में गूंज रही थीं।

25
दुल्हन के पिता की मौत होने पर रोती-बिलखती परिवार की महिलाएं।

एक तरफ पूरा परिवार बेटी की शादी के लिए मंडप सज रहा था और उधर कुछ देर बाद ही पिता की अर्थी पर फूल बिछाए जा रहे थे। दिल दहला देने वाली यह घटना दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना इलाके में स्थित बड़गांव कस्बे की है

35
शादी के लिए मंडप और टेंट लगता हुआ।

पुलिस ने बताया कि किशोर सैनी की बेटी आचुकी की शादी आज पंद्रह फरवरी को होनी है। चैदह फरवरी को भी घर में कई आयोजन थे। घर मेहमानों से भरा हुआ था और माता पिता एवं परिवार के लोग शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। इसी दौरान शाम को पिता किशोर सैनी को थकान होने लगी। वे अपने कमरे में आराम करने चले गए। कुछ देर में ही बुखार हो गया तो नजदीक ही स्थित एक मेडिकल कम क्लिनिक पर चले गए।

45
परिवार के लोग रोते हुए।


क्लिनिक में मौजूद स्टाफ ने उनको इंजेक्शन दिया तो इंजेक्शन के बाद उनकी तबियत और खराब हो गई। शरीर में खुजली होने लगी और खून रिसने लगा। उनको तुरंत जिला अस्पताल दौसा ले जाया गया लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर आ गई। 

55
जिस पिता ने बेटी की शादी के लिए पूरे घर को तैयार किया था, आखिर में वही नहीं रहा।

कलेक्टर कमर चैधरी को इसकी सूचना मिली तो उन्होनें परिजनों की रिकवेस्ट पर रात में ही पोस्टमार्टम की अनुमति दी। पोस्टमार्टम होने के बाद देर रात करीब साढे ग्यारह बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया। उधर पूरे कस्बे में इसे लेकर हंगामा मच गया। बेटी का रो रोकर बुरा हाल हैं। वह बार बार बेहोश हो रही है। परिवार के अन्य सदस्यों का भी बुरा हाल है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos