पीएम मोदी के दौरे के पहले राजस्थान में होने वाला था बड़ा कांड: पुलिस ने पकड़ा विस्फोटक का जखीरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा जिले में आ रहे हैं। यहां से पीएम दिल्ली एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। लेकिन पीएम के दौरे से पहले राजस्थान में बड़ा कांड हो गया। पुलिस ने 1000 किलो विस्फोटक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 10, 2023 2:49 AM IST

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से एक के सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की सदर थाना पुलिस ने 1000 किलो विस्फोटक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी पिकअप गाड़ी में यह विस्फोटक लेकर जा रहा था। बीती रात हुई इस कार्रवाई के बाद अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आखिर कार में विस्फोटक लेकर कहां से आया था और उसे कहां ले कर जा रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राजस्थान का दौर

Latest Videos

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा जिले में ही दौसा दिल्ली एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में इससे पहले इस तरह वही विस्फोटक मिलना एक बड़ी बात है। क्योंकि उदयपुर में जो रेल पुल कांड हुआ था । उसमें भी इसी तरह से विस्फोटक को काम में लिया गया था। हालांकि बाद में वह मामला लोकल विवाद का ही निकला था।

1000 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद

थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि गाड़ी में करीब 1000 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद हुआ है। जिसमें करीब 65 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 360 विस्फोटक गुल्ले और 13 कनेक्टिंग वायर बरामद किए गए हैं। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी राजेश मीणा बोल रहा है कि वह माइनिंग के काम के लिए यह विस्फोटक लेकर जा रहा था। वहीं जानकारों की माने तो राजस्थान में विस्फोटक बेचने और खरीदने पर ज्यादा कोई पाबंदी नहीं है। ऐसे में बाजार में दुकानों पर भी यह आराम से मुहैया हो जाता है। फिलहाल दौसा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts