उधर वर पक्ष की भी जमकर तारीफ हो रही हैं। दूल्हे राजेन्द्र और उनके परिवार को जब होने वाली दुल्हन के साथ हुई घटना का पता चला तो उन्होनें शादी की भव्यता को रद्द कर दिया। घोडी , बारात, लवाजमा, आतिशबाजी सब कुछ रद्द कर दिया गया। दूल्हा देर रात अपनी कार से चार मेहमानों के साथ वधु प क्ष के पहुंचा। सादा आयोजन में फेरे हुए और उसके बाद दुल्हन विदा कर दी गई।