नियति का क्रूर खेल: पलभर में माता-पिता से जुदा हो गईं 3 बेटियां, दर्दनाक है मौत की कहानी

राजस्थान के दौसा में एक परिवार की तीन बेटियों की साथ एक ही पल में मौत हो गई। जबकि उनके साथ बस में यात्रा कर रहे 60 लोगों को खरोंच तक नहीं आई। पिता रोते हुए बोले-ईश्वर ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया, मेरी तो जिंदगी भर की पूंजी छीन ली।

दौसा. खबर राजस्थान के दौसा जिले से है। जहां 5 दिन पहले हुए एक सड़क हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है । दौसा मनोहरपुर हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर के बाद तीन बहनों की मौत हो गई। जिस बस में यह तीनों बच्चियों सवार थी उसे बस में कुल 62 लोग सवार थे, लेकिन उनमें से अधिकतर को खरोच तक नहीं आई । जबकि काल एक ही पल में इन तीनों बहनों को अपने साथ ले गया।

खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे लोग

Latest Videos

दरअसल, राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित दरियाबाद इलाके में रहने वाले विमल पालीवाल के साथ यह घटना हुई । विमल और उनके परिवार के 20 लोग राजस्थान के कुछ जिलों में स्थित मंदिरों में घूमने के लिए निकले थे।‌ परिवार के अलावा अन्य लोग भी बस में थे ।‌बस में करीब 60 से ज्यादा सवारियां थीं । वे लोग सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन करने के बाद मध्य प्रदेश में जाने की तैयारी कर रहे थे ।

तीन बहनों की मौत...बाकी किसी को खरोंच तक नहीं

मध्य प्रदेश के कई मंदिरों को देखने का कार्यक्रम था । लेकिन दोसा मनोहरपुर हाईवे पर अचानक सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई।‌ बस में 60 सवारियां मौजूद थी , लेकिन उनमें से विमल पालीवाल की तीन बेटियों को गंभीर चोटे लगी। उसमें से दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई । उनका नाम छवि एवं कृति था। विमल की तीसरी बेटी जो सबसे छोटी थी, रिषिता उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन कल शाम उसने भी दम तोड़ दिया।

पिता बोले-जीवन भर की पूंजी मेरी बेटियां ईश्वर ने छीन ली

5 दिन से परिवार के लोग बेटी को बचाने के लिए पूजा पाठ और हवन करने में लगे हुए थे , लेकिन काल के आगे परिवार की एक नहीं चली। विमल ने कहा कि मेरे जीवन भर की पूंजी मेरी बेटियां ईश्वर ने एक ही पल में छीन ली।‌ हंसता खेलता परिवार अब दुख के समंदर में डूब गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!