राजस्थान में भीषण हादसा: ट्रक सवारियों से भरी जीप पर पलटा, अब तक 7 की मौत...कई सीरियस

Published : Aug 22, 2023, 04:40 PM ISTUpdated : Aug 22, 2023, 05:19 PM IST
dausa news

सार

राजस्थान के दौसा जिले में भीषड़ सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर है। दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में आज दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है । करीब 10 से 11 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है। उनमें से पांच की हालत गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है ।

अलवर तेज रफ्तार में दौड़ रहा था कोल्डड्रिंक से भरा ट्रक

हादसा मंडावर थाना इलाके में उसे समय हुआ जब कोल्ड ड्रिंक से भरा हुआ एक ट्रक अलवर की तरफ जा रहा था और एक सवारी जीप अलवर से महुआ की तरफ आ रही थी। पहले तो ट्रक और जीप में मामूली टक्कर हुई, लेकिन इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक उसी जीप पर पलट गया । घायलों को महुआ और नजदीक के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा विरासन मोड़ के नजदीक होना बताया जा रहा है।

हादसा इतना भयानक...जीप में ही चिपक गई शव

मंडावर पुलिस ने बताया कि फिलहाल 2 लोगों की पहचान हो सकी है। दोनों मंडावर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं । उनमें एक का नाम रमेश है और दूसरे का नाम मुकेश है । मंडावर पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि जैसे ही ट्रक नजदीक से गुजर रही जीप पर पलटा जीप पिचक गई। जीप में लोग फंस गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब तक वह चीखते चिल्लाते रहे । जीप के कई हिस्सों को काटा गया, तब जाकर लोगों को बाहर निकाला जा सका ।

लोगों को बचाने की बजाए... कोल्डड्रिंक की बोतलें लूटी

लेकिन अस्पताल पहुंचाने से पहले तक 7 लोगों की जान जा चुकी थी । कई लाशें जीप में फंसी थी। कई लोग गंभीर रूप से घायल थे। फिलहाल मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है । दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे किया गया है। बड़ी बात यह है कि इतना भयानक हादसा होने के बावजूद भी हाईवे से गुजर रहे कुछ लोग कोल्ड ड्रिंक की बोतलें उठाकर ले गए।

यह भी पढ़ें-जोधपुर में रक्षाबंधन से पहले 6 बहनों के इकलौते भाई की मौत, वो राखी बांधने जा रही थी...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची