राजस्थान में भीषण हादसा: ट्रक सवारियों से भरी जीप पर पलटा, अब तक 7 की मौत...कई सीरियस

राजस्थान के दौसा जिले में भीषड़ सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर है। दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में आज दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है । करीब 10 से 11 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है। उनमें से पांच की हालत गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है ।

अलवर तेज रफ्तार में दौड़ रहा था कोल्डड्रिंक से भरा ट्रक

Latest Videos

हादसा मंडावर थाना इलाके में उसे समय हुआ जब कोल्ड ड्रिंक से भरा हुआ एक ट्रक अलवर की तरफ जा रहा था और एक सवारी जीप अलवर से महुआ की तरफ आ रही थी। पहले तो ट्रक और जीप में मामूली टक्कर हुई, लेकिन इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक उसी जीप पर पलट गया । घायलों को महुआ और नजदीक के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा विरासन मोड़ के नजदीक होना बताया जा रहा है।

हादसा इतना भयानक...जीप में ही चिपक गई शव

मंडावर पुलिस ने बताया कि फिलहाल 2 लोगों की पहचान हो सकी है। दोनों मंडावर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं । उनमें एक का नाम रमेश है और दूसरे का नाम मुकेश है । मंडावर पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि जैसे ही ट्रक नजदीक से गुजर रही जीप पर पलटा जीप पिचक गई। जीप में लोग फंस गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब तक वह चीखते चिल्लाते रहे । जीप के कई हिस्सों को काटा गया, तब जाकर लोगों को बाहर निकाला जा सका ।

लोगों को बचाने की बजाए... कोल्डड्रिंक की बोतलें लूटी

लेकिन अस्पताल पहुंचाने से पहले तक 7 लोगों की जान जा चुकी थी । कई लाशें जीप में फंसी थी। कई लोग गंभीर रूप से घायल थे। फिलहाल मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है । दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे किया गया है। बड़ी बात यह है कि इतना भयानक हादसा होने के बावजूद भी हाईवे से गुजर रहे कुछ लोग कोल्ड ड्रिंक की बोतलें उठाकर ले गए।

यह भी पढ़ें-जोधपुर में रक्षाबंधन से पहले 6 बहनों के इकलौते भाई की मौत, वो राखी बांधने जा रही थी...

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh