दौसा में SP को दी ऐसी अनोखी विदाई: IPS मैडम को जाते देख हर आंख में आ गए आंसू

Published : Feb 03, 2025, 06:43 PM IST
dausa sp ranjeeta sharma

सार

दौसा में SP रंजीता शर्मा और ASP लोकेश सोनवाल की विदाई अनोखे अंदाज में हुई। खुली जीप और बग्गी में बिठाकर पुलिसकर्मियों ने जुलूस निकाला और ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे।

दौसा। पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन जब बात आती है विदाई की, तो उसे यादगार बनाने में भी पुलिसकर्मी पीछे नहीं रहते। ऐसा ही नजारा सोमवार को दौसा में देखने को मिला, जब पुलिस अधीक्षक (SP) रंजीता शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) लोकेश सोनवाल के ट्रांसफर होने पर पुलिस स्टाफ ने उन्हें अनोखे अंदाज में विदाई दी।

SP को खुली जीप में, ASP को बग्गी में बिठाकर निकाला जुलूस

SP रंजीता शर्मा को फूलों से सजी खुली जीप में और ASP लोकेश सोनवाल को बग्गी में बैठाकर पूरे शहर में जुलूस निकाला गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर पुलिसकर्मी जमकर थिरके। शहर के आगरा रोड से SP ऑफिस तक निकाले गए इस जुलूस में अधिकारी और पुलिसकर्मी नाचते-गाते चल रहे थे।

इसअनोखी विदाई में हर आंख से निकले आंसू

करीब 3 किलोमीटर लंबे रास्ते पर जगह-जगह लोगों ने माला और साफा पहनाकर अधिकारियों को विदाई दी। इस दौरान अधिकारियों के चेहरे पर खुशी और भावुकता के मिले-जुले भाव देखने को मिले। एक साल में हुआ ट्रांसफर, पति बने SP SP रंजीता शर्मा का दौसा में एक साल का कार्यकाल रहा। 21 फरवरी 2023 को उन्होंने यहां ज्वाइन किया था। दिलचस्प बात यह है कि उनके ट्रांसफर के बाद उनके पति IPS सागर राणा को दौसा का नया SP बनाया गया है। सागर राणा इससे पहले जयपुर में DCP ट्रैफिक के पद पर कार्यरत थे।

दौसा में पुलिस की कमान पति-पत्नी के हाथों में

दौसा में पति-पत्नी की जोड़ी अब दौसा में पुलिस की कमान पति-पत्नी के हाथों में होगी। रंजीता शर्मा और सागर राणा के बीच उम्र का भी फासला है। DOP रिकॉर्ड के अनुसार रंजीता, सागर से करीब 10 साल बड़ी हैं। रंजीता की जन्मतिथि 1 नवंबर 1986 है, जबकि सागर की 28 जुलाई 1996।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बीवी से नफरत, लेकिन 10 साल की प्यारी बेटी की हत्या, हृदयविदारक है अलवर की घटना
Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम