
जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक अपार्टमेंट के फ्लैट में एक युवक और उसकी प्रेमिका का तीन से चार दिन पुराना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। उनके फ्लैट से बदबू आने पर आसपास के लोगों को पता चला। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
लिव इन में रह रहे थे युवक युवती
पुलिस के अनुसार युवक भीलवाड़ा का रहने वाला पुष्पेंद्र वैष्णव था जो जयपुर के ही जालूपुरा निवासी युवती के साथ लिवइन में पिछले करीब 1 साल से फ्लैट पर रहता था। पड़ोसियों को उनके फ्लैट से काफी देर तक बदबू आती रही। ऐसे में पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़कर दोनों शव को बाहर निकाला।
फ्लैट में जल रही थी अंगीठी
पुलिस का प्रथम दृष्ट्या मानना है कि युवक और युवती के अलावा फ्लैट में कोई नहीं मिला। और वहां अंगीठी भी जलाई हुई थी। ऐसे में हादसा दम घुटने की वजह से हुआ है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी अवलोकन करेगी और इसके आधार पर ही कोई फैसले पर पहुंचेगी।
एक ही जगह मिले दो शव
यह पूरा मामला सामने आने के बाद एक बार तो इलाके में सनसनी भी फैल गई क्योंकि एक साथ एक ही फ्लैट में दो शव मिले। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दोनों के शव पर ही किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं थे। हालांकि तीन से चार दिन पुराने होने के चलते शव सड़ गए थे। जिनकी पहचान होने में काफी समय लगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।