बहू की आपबीती और ससुर की हैवानियत होश उड़ा देगी, शर्मनाक है राजस्थान की ये घटना

बहू और ससुर का रिश्ता पिता-पुत्री की तरह होता है। लेकिन राजस्थान के जयपुर में इस पवित्र रिश्ते को एक हैवान ससुर ने कलंकित कर दिया। आरोपी रोजाना बेटे के घर से बाहर जाने के बाद बहू के साथ रेप करता था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 16, 2024 10:58 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। पुलिस ने 23 साल की एक नव विवाहिता के बयानों के आधार पर उसके ससुर प्रहलाद के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया है। उसका आरोप है कि पति के काम पर जाने के बाद ससुर राक्षस बन जाता था, नोचता, काटता और घर में नेक्ड रहने की डिमांड करता था। पति को बताने पर घर से निकाल देने की धमकियां देता था। लेकिन अब पानी सिर से उपर गुजर गया और बहू ने विरोध कर दिया।

हाथ पैर दबाने बुलाते और करने लगते गंदी हरकतें

पुलिस अब ससुर को अरेस्ट करने की तैयारी कर रही है। मामला करधनी थाना इलाके का है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि 23 साल की नव विवाहिता ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसकी शादी कुछ समय पहले ही हुई थी। उसका कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुर की नीयत उसे खराब लगने लगी थी। कभी किचन में तो कभी कपड़े धोने के दौरान ससुर हाथ टच करते थे। कई बार हाथ पैर दबाने बुलाते थे और उस समय गंदी हरकतें करते थे।

धमकी देकर हैवान बन गया ससुर

कुछ दिन पहले तो उन्होनें मारपीट कर जबरन रेप किया। विरोध किया तो कहा कि बेटे के सामने बदनाम कर दूंगा और घर से निकाल दूंगा। ऐसे में धमकी देकर कई बार रेप किया। कुछ दिन पहले पति को बताने की कोशिश की और अब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। पुलिस ने रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल
अहंकारी को 241 पर, राम विरोधी 234 पर...प्रभु ने किया न्याय,' RSS नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग