मर्सिडीज कार से चलता और बंगले में रहता, इस किसान की कमाई होश उड़ा देगी

एक तरफ पंजाब-हरियाणा के किसान अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। वहीं राजस्थान का एक किसान ऐसा है जो एक बिजनेसमैन की तरह रहता है। उसके पास मर्सिडीज़ फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारों का  कलेक्शन है। तो घर किसी कॉरपोरेट ऑफिस से कम नहीं…

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 16, 2024 10:48 AM IST

जयपुर. देश में किसान आंदोलन को लेकर बवाल बचा हुआ है। आज भारब बंद का आह्वान किया गया है और देश के कई राज्यों में अप्रिय खबर सुनने को भी मिल रही है । लेकिन इस बीच आज बात उस‌ किसान की जो आलीशान जिंदगी जीता है, मर्सिडीज़ जैसी महंगी कारें मेंटेन करता है । हर साल दो से ढाई करोड़ की इनकम करता है।

किसान के घर में एक साथ रहते हैं 30 सदस्य

हम बात कर रहे हैं राजधानी जयपुर के नजदीक रामपुरा गांव में स्थित रमेश कुमार चौधरी की। रमेश चौधरी के पास 300 बीघा खेती की भूमि है। उसमें हर तरह की फसल उगाई जाती है। वह चार भाई हैं और चारों भाई के परिवार मिलकर रहते हैं । घर में 30 सदस्य रहते हैं। सभी सबसे बड़े वाले भाई के कहने पर चलते हैं।‌

करोड़पति होने के बाद भी खुद उठाते हैं गाय-भैंस का गोबर

रमेश चौधरी कहते हैं खेती आसान काम नहीं है।‌ हर रोज 12 से 14 घंटे काम करते हैं । सवेरे जल्दी उठकर गाय , भैंसों और अन्य मवेशियों की सेवा की जाती है। उसके बाद खेती-बाड़ी शुरू होती है । 300 बीघा जमीन में कई तरह की फैसले उगा रखी है और परिवार के लगभग सभी सदस्य अपनी-अपनी भूमिका में रहते हैं । बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं । परिवार की महिलाएं घर में रहती हैं और परिवार के युवा और चारों भाई खेती-बाड़ी में लगे रहते हैं। रमेश ने बताया जैविक खेती करते हैं , जिसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होने की संभावना रहती है।

मर्सिडीज़ फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारों का है कलेक्शन

किसान मरेश कुमार चौधरी के पास मर्सिडीज़ फॉर्च्यूनर जैसी महंगी और लग्जरी कारें हैं । उनका कहना है परिवार के सबसे बड़े भाई हर शाम मीटिंग करते हैं कि अगले दिन परिवार को क्या काम करना है। इसी काम के हिसाब से सब कुछ तय चलता रहता है।

घर किसी कॉरपोरेट ऑफिस से कम नहीं

उनका घर किसी कॉरपोरेट ऑफिस के जैसे लगता है। जो ढाई एकड़ यानी करीब 12000 गज में बना हुआ है । इसी घर में परिवार के सभी सदस्य एक साथ रहते हैं । सब भाइयों के अलग-अलग पोर्शन बने हुए हैं। बाहर से देखने में एकदम आलीशान बंगला या राजा महाराजाओं की कोठी लगती है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी