कोटा में एक और स्टूडेंट की मौत: झारखंड से आया था JEE की तैयारी करने...

Published : Feb 16, 2024, 12:02 PM IST
kota news jharkhand student commits suicide in rajasthan

सार

देशभर में शिक्षानगरी से पहचान बनाने वाले कोटा से रोज कोई ना कोई अप्रिय घटना सामने आ रही है। ना जाने अब तक कितने बच्चों की बेवजह मौत हो गई। वहीं कल झारखंड से आकर जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र की मौत हो गई।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में कोचिंग वाले बच्चों की शामत आई हुई है। हर दिन बच्चों से जुड़ी कोई अप्रिय घटना सुनने को मिल रही है। कल पुलिस ने कोचिंग छात्रा से गैंगरेप करने वाले चार आरोपियों को पकडा है और उनको कोर्ट में पेश किया जाना है। उनके कारण छात्रा जान देने वाली थी, गनीमत रही कि उसकी जान बचा ली गई। लेकिन देर रात झारखंड़ में रहने वाले परणीत को नहीं बचाया जा सका।

झारखंड से कोटा आया था तैयारी करने

वह से कोटा के जवाहर नगर इलाके में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। उसकी मौत संदिग्ध तरीके से होना सामने आया है। जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। वे लोग झारंखड़ से रवाना हो गए हैं। परणीत के दोस्तों ने बताया कि वह कुछ दिन से उदास था। दो दिन से हल्की तबियत भी खराब थी। कल दोपहर बाद अचानक तबियत बिगड़ने लगी तो उसे नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां से दूसरे अस्पताल रेफर किया जाना था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। देर रात उसने दम तोड़ दिया।

मौत की वजह दोस्तों से पूछी जा रही...

इस पूरे मामले को कोटा पुलिस ने गंभीरता से लिया है। जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। लेकिन मौत का कारण अभी सामने नहीं आ सका है। आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत किस कारण से हुई है। उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह