जिस पनीर को शादी में चाव से खाने वाले थे, उसका सच होश उड़ा देगा...1300 किलो नाले में मिला

अलवर में होकर गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है । आज तड़के अलवर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ट्रक से करीब 1300 किलो से ज्यादा पनीर बरामद किया है। जिसमें मिलावट थी।

अलवर. राजस्थान का अलवर जिला जहां से अक्सर दूध और घी में मिलावट की खबरें आती है और बड़े एक्शन लिए जाते हैं । लेकिन मिलावट खोर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । एक बड़ी खबर अलवर जिले से फिर आ रही है , हालांकि इस बार मामला हरियाणा राज्य से भी जुड़ा हुआ है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तस्करी

Latest Videos

दरअसल अलवर में होकर गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है । आज तड़के अलवर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ट्रक से करीब 1300 किलो से ज्यादा पनीर बरामद किया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीम को सूचना मिली थी कि अलवर जिले में शादियों में खपाने के लिए 1300 किलो से ज्यादा पनीर लाया जा रहा है , जो पाम आयल, डिटर्जेंट और अन्य प्रतिबंधित उत्पादों से बनाया हुआ है। जिसे खाने पर बीमार होने की गारंटी है।

सीवर में और नालियों में फेंका पनीर

इसी पनीर को आज और 18 फरवरी को होने वाली शादियों में खपाया जाना था । स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है यह पनीर नष्ट कराया गया है । सीवर में और नालियों में इसे फेंका गया है ताकि इसको जानवर भी ना खा सके। पनीर में जब सैंपल लिए जा रहे थे उसी समय भयंकर दुर्गंध आ रही थी । बताया जा रहा है पनीर के अलावा कुछ किलो क्रीम भी नष्ट की गई है, जो शादियों में काम में ली जानी थी।

हरियाणा में कई हैं ऐसी डेरियां

स्वास्थ्य विभाग के अफसर का कहना है हरियाणा में कई डेरियां है । जहां पर गलत उत्पाद बनाए जाते हैं । अलवर में भी कई बार इसी तरह से रेड की गई है और पाम आयल, डिटर्जेंट ,अरारोट आदि सामग्री से मिलकर तैयार किए जाने वाले उत्पाद नष्ट किए जाते हैं । सबसे बड़ी बात यह है पनीर दूध को फाड़कर बनाया जाता है, लेकिन यह जो पनीर फेंका गया है उसमें दूध का नामोनिशांत बहुत ही कम मात्रा में है । इसके सैंपल लिए गए हैं । उन्हें टेस्ट के लिए भेज दिया गया है । तीन आरोपी अरेस्ट किए गए हैं । यह माल अलवर की कई डेरियों पर खपाया जाना था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी