
अलवर. राजस्थान का अलवर जिला जहां से अक्सर दूध और घी में मिलावट की खबरें आती है और बड़े एक्शन लिए जाते हैं । लेकिन मिलावट खोर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । एक बड़ी खबर अलवर जिले से फिर आ रही है , हालांकि इस बार मामला हरियाणा राज्य से भी जुड़ा हुआ है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तस्करी
दरअसल अलवर में होकर गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है । आज तड़के अलवर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ट्रक से करीब 1300 किलो से ज्यादा पनीर बरामद किया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीम को सूचना मिली थी कि अलवर जिले में शादियों में खपाने के लिए 1300 किलो से ज्यादा पनीर लाया जा रहा है , जो पाम आयल, डिटर्जेंट और अन्य प्रतिबंधित उत्पादों से बनाया हुआ है। जिसे खाने पर बीमार होने की गारंटी है।
सीवर में और नालियों में फेंका पनीर
इसी पनीर को आज और 18 फरवरी को होने वाली शादियों में खपाया जाना था । स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है यह पनीर नष्ट कराया गया है । सीवर में और नालियों में इसे फेंका गया है ताकि इसको जानवर भी ना खा सके। पनीर में जब सैंपल लिए जा रहे थे उसी समय भयंकर दुर्गंध आ रही थी । बताया जा रहा है पनीर के अलावा कुछ किलो क्रीम भी नष्ट की गई है, जो शादियों में काम में ली जानी थी।
हरियाणा में कई हैं ऐसी डेरियां
स्वास्थ्य विभाग के अफसर का कहना है हरियाणा में कई डेरियां है । जहां पर गलत उत्पाद बनाए जाते हैं । अलवर में भी कई बार इसी तरह से रेड की गई है और पाम आयल, डिटर्जेंट ,अरारोट आदि सामग्री से मिलकर तैयार किए जाने वाले उत्पाद नष्ट किए जाते हैं । सबसे बड़ी बात यह है पनीर दूध को फाड़कर बनाया जाता है, लेकिन यह जो पनीर फेंका गया है उसमें दूध का नामोनिशांत बहुत ही कम मात्रा में है । इसके सैंपल लिए गए हैं । उन्हें टेस्ट के लिए भेज दिया गया है । तीन आरोपी अरेस्ट किए गए हैं । यह माल अलवर की कई डेरियों पर खपाया जाना था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।