बिल्ली की घर में एंट्री और 3 साल की बच्ची की मौत, मासूम के माता-पिता ने सभी से की एक इमोशनल अपील

सार

Deeg News : राजस्थान डीग जिले से एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां बिल्ली के घर में एंट्री होते ही एक तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 

डीग (राजस्था). आमतौर पर हम देखते हैं कि छोटे बच्चे बिल्ली और कुत्तों से (fear of a cat) डरते हैं। लेकिन क्या कभी ऐसा कुछ सुना है कि इसी डर के चलते किसी बच्ची की मौत हो जाए। ऐसा ही मामला राजस्थान के डीग (Deeg News) जिले से सामने आया है। जहां बिल्ली से डरने के बाद एक 3 साल की बच्ची भागते हुए उबलते हुए दूध के भगोने में गिर गई। जिससे उसका शरीर 50% तक झुलस गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बिल्ली की एंट्री और बच्ची की मौत…

बच्ची के पिता जितेंद्र सिंह फौजी ने बताया कि उनकी 3 साल की बेटी सारिका घर की छत पर ही खेल रही थी। वहां पास में ही चूल्हे पर एक भगोने में दूध गर्म हो रहा था। घर के सभी लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे। इसी बीच छत पर कोई बिल्ली आ गई। जिसे देख सारिका डर गई और वहां से भागते हुए दूध के भगोने में गिर गई। जब वह चिल्लाई तो परिवार के लोग छत पर गए। जो पहले सारिका को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए जहां से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन शरीर 50% से ज्यादा झुलसने की वजह से उसे इलाज के लिए जयपुर भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

माता-पिता ने सभी से की एक इमोशनल अपील

अब सारिका के पिता जितेंद्र का कहना है कि सभी माता-पिता अपने छोटे बच्चों का ध्यान रखे। कोशिश यही करें कि छोटे बच्चे जहां पर खेल रहे हो उनके पास आग न जलाएं या फिर खाना नहीं बनाएं। एक छोटी सी चूक के चलते उनकी बेटी दुनिया से चली गई। ऐसा दर्द किसी भी माता-पिता को नहीं मिले।

Share this article
click me!

Latest Videos

'राज्यसभा में पास हुआ बिल तो...' मौलाना यासूब अब्बास ने बताया वक्फ बिल पर आगे का प्लान
ट्रंप ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, जानें किन देशों पर कितना टैरिफ? Abhishek Khare से जानें आगे क्या?