मेरठ के साहिल-मुस्कान से भी खतरनाक है भाई-बहन की ये लव स्टोरी, जिसमें एक नहीं दो मौतें हुईं

Published : Mar 27, 2025, 04:04 PM ISTUpdated : Mar 28, 2025, 11:02 AM IST
Nagaur News

सार

Nagaur News : राजस्थान के नागौर जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ है जो यूपी के मेरठ की मुस्कान-साहिल से भी खतरनाक लव स्टोरी थी। जिसमें एक नहीं दो मौते हुई हैं। यह मोहब्बत की कहानी भाई-बहन की है।

जयपुर. देश में इन दिनों मुस्कान और साहिल की प्रेम कहानी ( muskan sahil love story) यानि मेरठ हत्याकांड (Meerut Murder Case) खूब वायरल हो रही है। इस प्रेम कहानी के बीच अब राजस्थान की भी एक प्रेम कहानी चर्चा में है। दरअसल, इस लव स्टोरी में एक युवक और युवती की लाश जंगल से बरामद हुई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बड़ी बात ये है कि दोनो भाई-बहन हैं। शादी नहीं हो सकती थी इसलिए दोनों ने जान दे दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला राजस्थान के नागौर जिले (Nagaur News) का है।

नागौर जिले की पांचौड़ी थाने इलाके की लव स्टोरी

नागौर जिले की पांचौड़ी थाना पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले मंछीराम ने रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उसका भाई महेन्द्र 25 मार्च को घर से बिना बताए चला गया था। पता चला कि वह नजदीक के गांव में रहने वाली अपनी मौसी के यहां चला गया। मौसी के घर कुछ घंटे रूकने के बाद मौसी की बेटी को अपने साथ किसी को भी बिना बताए ले गया।

एक पेड़ के फंदे पर लटकी थीं दोनों की लाशें…

परिवार ने तलाश शुरू की तो 26 मार्च को दोनों के बारे में जानकारी मिली कि गांव के नजदीक ही जंगल में दोनों को आखिरी बार देखा गया था। वहां जाकर जाचं की गई तो पता चला कि जंगल में ही एक पेड़ से दोनों फंदे पर लटके हुए हैं। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखता था। शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। भाई ने कल रात रिपोर्ट दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज