विदेश से प्राईवेट पार्ट में लेकर आए 70 लाख का सोना, एक्सरे में मिली एक और खतरनाक चीज

सार

Gold smuggling : जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का खुलासा हुआ है। जहां एक सोने की तस्करी वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। जो बड़ा गिरोह चलाता है।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की टीम ने सोना तस्करी (Gold smuggling) के खिलाफ एक बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में सोना तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगेड़िया सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने उनके पास से 772 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है।

अरेबिया की फ्लाइट से रियाद से जयपुर आया

डीआरआई को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट से रियाद से जयपुर आ रहा है और उसके पास अवैध सोना हो सकता है। जब इस यात्री की गहन जांच की गई, तो शुरुआत में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लेकिन जब कोर्ट की अनुमति से उसका एक्स-रे किया गया, तो एक चौंकाने वाला सच सामने आया—उसके मलाशय (रेक्टम) में सोने का पेस्ट छुपा हुआ था।

Latest Videos

जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का बड़ा खुलासा

 सोना तस्करी का किंगपिन जब यात्री से पूछताछ की गई, तो इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड का नाम सामने आया—अजय फगेड़िया, निवासी भादवासी, सीकर। वह लंबे समय से सीकर और नागौर के बेरोजगार युवाओं को लालच देकर इस धंधे में शामिल करता था। उन्हें कैरियर के रूप में इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से सोने को पेस्ट के रूप में लाने का तरीका सिखाता था। बदले में इन युवाओं को प्रति फेरे 10,000 से 20,000 रुपये तक की रकम दी जाती थी।

बड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़ा है ये केस

  • डीआरआई का बड़ा खुलासा: और भी हो सकते हैं गिरफ्तार! खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह मामला केवल अजय फगेड़िया तक सीमित नहीं है, बल्कि एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़ा हो सकता है। डीआरआई की टीम अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।
  • आगे की कार्रवाई और जांच गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को 27 मार्च 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अभी कई बड़े खुलासे होने बाकी हैं और संभावना है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
  • यह घटना दिखाती है कि कैसे बेरोजगार युवाओं को लालच देकर तस्करी के धंधे में धकेला जाता है। लेकिन यह बेहद खतरनाक है—पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ कई सालों तक जेल की सजा भी हो सकती है। इसलिए, किसी भी लालच में आकर इस अवैध काम में शामिल न हों और सतर्क रहें। डीआरआई और अन्य खुफिया एजेंसियां लगातार इस मामले की निगरानी कर रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts