
जयपुर. हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन (Member of Parliament Ramji Lal Suman) के द्वारा महाराणा राणा सांगा (Rana Sanga controversy) को लेकर दिए बयान के बाद देश में हिंदू और मुस्लिम शासकों की चर्चा छिड़ी हुई है। देश के कई हिस्सों में मुस्लिम शासकों का राज रहा। हालांकि राजस्थान में मुस्लिम शासक अपने पैर ज्यादा नहीं पसार सके। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक ऐसा भी राजा हुआ था जिसने मुगलों से उनकी ही गद्दी छीन ली थी। इतना ही नहीं इस राजा ने ताजमहल से चांदी का दरवाजा हटवाया था। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के महाराजा सूरजमल (Maharaja Surajmal) की। जिनके इस किस्से का जिक्र तवारीखे ए आगरा किताब में भी है। महाराजा सूरजमल ने मुगलों को हराकर जीत हासिल की थी।
महाराजा सूरजमल इकलौते ऐसे गैर मुस्लिम शासक थे जिन्होंने आगरा किले पर जीत हासिल की। उन्होंने करीब एक महीने तक मुगल शासकों से युद्ध किया। 1 महीने तक चले इस युद्ध में काफी संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से कई सैनिकों ने अपना बलिदान दिया।
महाराजा सूरजमल भरतपुर रियासत के राजा थे। जिन्होंने साल 1761 में 21 जून को मुगल सेना को हराया और फिर आगरा के किले पर कब्जा भी कर लिया। आगरा के किले पर करीब 13 साल तक भरतपुर के जाट शासकों का नियंत्रण रहा। किताब में इस बात का भी जिक्र है कि आगरा किले पर जीत हासिल करने के बाद इन्होंने ही अपने सैनिकों के जरिए ताजमहल से चांदी का दरवाजा हटाया था।
आपको बता दें कि वर्तमान का आगरा और पूर्व में अकबर बाद के नाम से मशहूर जगह भारत के मुगल शासकों की महत्वपूर्ण जगह थी। जहां बाबर से लेकर उनके पोते तक ने कई इमारतों का निर्माण भी करवाया था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।