
Deeg shocking crime stories : राजस्थान के डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोलरी गांव में एक 20 वर्षीय महिला ने अपनी 8 साल की ननद की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह बच्ची का शव गोद में लेकर सास के पास पहुंची और खुद ही हत्या की बात कबूल कर ली।
घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की है। मृतक बच्ची सनम अपने भाई मुकीम की पत्नी वरीसा के साथ कमरे में सो रही थी। रात के सन्नाटे में जब सब सो रहे थे, तभी वरीसा उठी और मासूम बच्ची का गला दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद वह शव को उठाकर अपनी सास हक्की के कमरे में गई और कहा— "अम्मी, इसे देखो... इसे क्या हो गया?" जब सास ने देखा कि बच्ची की सांस नहीं चल रही, तो गले पर निशान देखकर उसे शक हुआ। जब हक्की ने सख्ती से पूछा तो वरीसा बोली— "रात में यह उठी और मेरा गला दबाने लगी थी। अगर मैं उसे नहीं मारती तो वह मुझे मार देती।" यह सुनकर सास और मोहल्ले वाले स्तब्ध रह गए।
घटना के बाद वरीसा ने अपने पीहर फोन किया और कुछ ही घंटों में वहां से परिजन आकर उसे अपने साथ ले गए। सुबह होते-होते गांव में यह खबर फैल गई। परिवार ने दोपहर में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा और कल रात थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
पुलिस फिलहाल वरीसा की तलाश कर रही है। उसका पीहर भटेसरा गांव (सीकरी) में है, जहां छापेमारी की जा रही है। सीकरी थानाधिकारी मुकेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला स्पष्ट है। जल्द ही आरोपित महिला को गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना न केवल रिश्तों के बीच की दरार को उजागर करती है, बल्कि मासूमों की सुरक्षा को लेकर भी गहरे सवाल खड़े करती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।