
rajasthan minister kirodi lal meena : राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बीकानेर में नकली बीज और खाद कारोबार पर बड़ा एक्शन लिया है। शनिवार रात उन्होंने बीछवाल क्षेत्र में स्थित एक बीज गोदाम पर अचानक छापा मारा, जहां से करीब 80 हजार किलो नकली और मिलावटी बीज बरामद किए गए। मंत्री के अचानक पहुंचने और कार्रवाई से खाद-बीज माफियाओं में हड़कंप मच गया।
मंत्री मीणा बिना किसी पूर्व सूचना के बीकानेर पहुंचे और अधिकारियों के साथ सीधे बीछवाल स्थित माल गोदारा एग्रो एजेंसी के गोदाम में दाखिल हुए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद बैग खोलकर बीज की गुणवत्ता जांची और तीन अलग-अलग किस्मों के बीज एक ही पैकेट में मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई।
मिलावटी बीजों से बर्बाद हो रही खेती मंत्री ने मीडिया को बताया कि इन बीजों का उपयोग करने से फसल नहीं होती और जमीन की उपजाऊ शक्ति भी खत्म हो जाती है। यह किसानों के साथ सीधा धोखा है। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यापारी की बीकानेर अनाज मंडी में दुकान भी है और उसके खिलाफ अब आपराधिक मामला दर्ज करवाया जा रहा है। इफको ब्रांड के नाम पर धोखा गोदाम में जब्त बीजों पर इफको जैसे केंद्रीय उपक्रम के लेबल लगे थे। मंत्री ने कहा कि पहले भी कई बार इस तरह की शिकायतें मिली हैं, लेकिन संबंधित कंपनियों ने समय पर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार सख्त रुख अपनाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सात अवैध गोदाम भी आए जांच के दायरे में कृषि विभाग की जांच में बीकानेर शहर में सात ऐसे गोदाम भी पाए गए हैं, जो विभाग में पंजीकृत नहीं थे और अवैध रूप से बीज, कीटनाशक और जैव उद्दीपक जैसे कृषि उत्पादों का भंडारण कर रहे थे। इन सभी गोदामों को सील कर दिया गया है और उत्पादों की जांच प्रक्रिया जारी है। सरकार ने किसानों को किया आश्वस्त मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ राज्यभर में अभियान चलेगा। किसानों के हक की लड़ाई में सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।