सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद समर्थकों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर जाकर भी प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने यहां से उन्हें खदेड़ा। परिवार की ओऱ से 8 मांगे दी गई है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब राजस्थान में तनाव बना हुआ है। सवेरे से पूरा राजस्थान बंद है। सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे राजस्थान से कहीं पर भी किसी तरह की मारपीट या तोड़फोड़ की घटना सामने नहीं आई है, समर्थकों ने शांतिपूर्वक अपील कर बंद को सफल बनाया।
हालांकि कुछ समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय के बाहर जयपुर में प्रदर्शन किया, उन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया है। इस बीच में सरकार और गोगामेड़ी समर्थकों के बीच में सहमति बनती नजर आ रही है। परिवार के लोग और समर्थक सरकार से लिखित में आश्वासन चाह रहे हैं। उन्होंने 8 मांग सरकार को दी है , सबसे बड़ी मांग यह है कि समाज के लोग अब हत्या के आरोपियों का एनकाउंटर चाहते हैं।