राजस्थान से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट हो गया। जहां धौलपुर-करौली हाईवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए।
धौलपुर (राजस्थान). धौलपुर जिले से बड़ी खबर है। धौलपुर जिले में आठ सवारियों से ठसाठस भरी हुई कार को एक ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में मां और बेटे समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है और बाकि बचे हुए चार लोगों की हालत बेहद गंभीर है। कार की हालत कबाड़ जैसी हो गई है। हादसा इतना खतरनाक रहा कि कार के कई हिस्सों को काटकर कार सवार लोगों के शवों को निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा भेज दिया गया है।
आगरा से राजस्थान के करौली आ रहे थे कैला देवी माता के दर्शन करने
मौके पर पहुंची धौलपुर जिले की सदर थाना पुलिस ने बताया कि देर रात एक परिवार आगरा से करौली आ रहा था। लेकिन रात करीब एक बजे के आसपास सदर थाना इलाके से होकर गुजरने वाली बाडी रोड पर विश्राम गांव के नजदीक सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से भाग गया। जब तग गांव वाले पहुंच पाते तब तक कार में सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि कार चालक कमलेश सिंह का सिर चूर चूर हो गया।
8 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग की मौत
दशरथ सिंह के अलावा सत्तर साल की विमला शर्मा की मौत जो गई। विमला के अलावा तीस साल की सुमन, आठ साल के सुमन के बेटे आशू की भी जान चली गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हैं। जिनमें दो बेटे, उनकी मां और परिवार की एक अन्य महिला शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आगरा के मधु नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं। आसपास रहने वाले परिवार मिलकर गाड़ी कर कैलादेवी के दर्शन करने आए थे। लेकिन दर्शन से पहले मौत ने रास्ता रोक लिया।