राजस्थान में दर्दनाक एक्सीडेंट: 8 लोगों से भरी कार के ऊपर से गुजर गया ट्रक, सीट पर पापड़ सी चिपक गई थीं लाशें

राजस्थान से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट हो गया। जहां धौलपुर-करौली हाईवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए।

धौलपुर (राजस्थान). धौलपुर जिले से बड़ी खबर है। धौलपुर जिले में आठ सवारियों से ठसाठस भरी हुई कार को एक ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में मां और बेटे समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है और बाकि बचे हुए चार लोगों की हालत बेहद गंभीर है। कार की हालत कबाड़ जैसी हो गई है। हादसा इतना खतरनाक रहा कि कार के कई हिस्सों को काटकर कार सवार लोगों के शवों को निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा भेज दिया गया है।

आगरा से राजस्थान के करौली आ रहे थे कैला देवी माता के दर्शन करने

Latest Videos

मौके पर पहुंची धौलपुर जिले की सदर थाना पुलिस ने बताया कि देर रात एक परिवार आगरा से करौली आ रहा था। लेकिन रात करीब एक बजे के आसपास सदर थाना इलाके से होकर गुजरने वाली बाडी रोड पर विश्राम गांव के नजदीक सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से भाग गया। जब तग गांव वाले पहुंच पाते तब तक कार में सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि कार चालक कमलेश सिंह का सिर चूर चूर हो गया।

8 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग की मौत

दशरथ सिंह के अलावा सत्तर साल की विमला शर्मा की मौत जो गई। विमला के अलावा तीस साल की सुमन, आठ साल के सुमन के बेटे आशू की भी जान चली गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हैं। जिनमें दो बेटे, उनकी मां और परिवार की एक अन्य महिला शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आगरा के मधु नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं। आसपास रहने वाले परिवार मिलकर गाड़ी कर कैलादेवी के दर्शन करने आए थे। लेकिन दर्शन से पहले मौत ने रास्ता रोक लिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट