
धौलपुर (dholpur). अपराध को काबू करने के लिए राजस्थान पुलिस कितने ही प्रयास क्यों ना कर ले, लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर हर रोज अपराधी पुलिस अफसरों को किसी न किसी तरीके से चुनौती देते नजर आते हैं। इन जिलों में सबसे ऊपर धौलपुर और भरतपुर जिले का नाम है। धौलपुर जिले में मंगलवार सवेरे ही पुलिस ने 1 लाख 15 हजार के इनामी डकैत को गोली मारी थी और उसे गिरफ्तार किया था। लेकिन इस घटना के चंद घंटों बाद ही धौलपुर में फिर से गोलियां चल गई। इस बार कोतवाली इलाके में बाई का बाग क्षेत्र में रहने वाले एक शिक्षक के घर के बाहर गोलियां दागी गई।
कार में सवार होकर आए बदमाशों ने बरसाई गोलियां
बोलेरो में आए दो बदमाशों ने मंगलवार देर रात शिक्षक मुन्ना लाल के घर के बाहर फायरिंग कर दी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुन्नालाल ने नामजद दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि मुन्नालाल और उसका भाई जिले में ही स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। दोनों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। दोनों भाइयों ने मिलकर नजदीक के कुछ गांवों में भविष्य के लिए जमीन खरीदी हैं। इन्हीं जमीनों को कुछ लोग हथियाना चाहते हैं। शिक्षक मुन्नालाल ने पुलिस को बताया कि लवकुश और सतीश नाम के दो बदमाश काफी समय से मुन्नालाल और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि मुन्नालाल और उसका भाई जिसने गांव में जमीनें खरीदी हैं वे जमीने बहुत कम दाम में इन दोनों को दे देवें। लेकिन मुन्नालाल और उसके परिवार ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
सस्ते में नहीं दी जमीन तो हुआ ये हाल
इस इंकार के बाद देर रात बदमाश मुन्नालाल और उसके परिवार को मारने के लिए उसके घर पहुंचे। घर के बाहर आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बेटी ने जब बाहर निकलकर स्थिति समझने की कोशिश की तो इस दौरान उसको गोली लगते लगते बची । उसने घर के अंदर घुस कर जान बचाई। यह पूरा घटनाक्रम करके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस को जो फुटेज दिए गए हैं उसमें दिख रहा है कि कुछ बदमाश देसी हथियारों से फायरिंग कर रहे हैं। परिवार अब बेहद डरा सहमा है। शिक्षक मुन्ना लाल ने पुलिस को बताया कि जिस दिन से धमकी मिली है उस दिन से घर से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे अवैध हथियारों के प्रयोग से एक बार फिर पुलिस चारों खाने चित होती दिखाई दे रही है।
देखिए कैसे फायरिंग करते हुए धमकाया…..
इसे भी पढ़े- बिहार में दादा-पोते की गोली मारकर हत्या, सोते समय अज्ञात बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पुलिस जांच में जुटी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।