राजस्थान में नवरात्रि के मेले में मचा बवालः गोलियां चली, भगदड़ मची, कई हुए घायल, भारी पुलिस फोर्स तैनात

राजस्थान के धौलपुर शहर से बड़ी खबर सामने आई। यहां नवरात्रि के त्यौहार के दौरान लड़कियों से बदतमीजी करने के बाद बवाल मच गया। पथराव के बाद चली गोलियां कई वाहनों में की गई तोड़फोड़। माहौल शांत करने के लिए घटनास्थल पर तैनात की गई भारी पुलिस फोर्स।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 28, 2023 7:10 AM IST / Updated: Mar 28 2023, 04:25 PM IST

धौलपुर (dholpur news). राजस्थान के धौलपुर जिले से बड़ी खबर है। धौलपुर जिले के बाडी इलाके में नवरात्रि के सरकारी मेले में बवाल हो गया। समाज विशेष की लड़कियों के साथ शराबियों ने छेड़छाड़ कर दी। मामला बिगड़ा तो दोनो पक्ष आमने सामने हो गए। उसके बाद जो बवाल मचा, गोलियां चल गई । एसपी और डिप्टी कलेक्टर मौके पर आ गए। कई थानों की पुलिस पहुंची। जमकर तोड़फोड़ कर दी गई। अब मेले में पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। जांच पड़ताल बाड़ी पुलिस कर रही हैं।

शराबियों ने की लड़कियों से छेड़छाड़

पुलिस ने बताया कि रात करीब दस बजे मेला खत्म होने जा रहा था। इस दौरान राजस्थानी गानों पर डांस हो रहा था। वहां पर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। नजदीक ही कस्बे की रहने वाली समाज विशेष की कुछ लड़कियां भी मेले में शामिल होकर लौट रहीं थीं। इस दौरान मेला परिसर में ही एक स्टॉल पर गन्ने का ज्यूस पीने रूक गई। वहां पर कुछ शराबी खड़े थे। उन्होनें लड़कियों से छेडछाड़ कर दी और बेहद गंदे कमेंट कर डाले। लड़कियां अपने घर के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान मेले के बाहर ही चाय की दुकान पर उनके परिवार के कुछ लोग मिल गए। उन्हें इसकी सूचना दी गई।

इतना बवाल मचा कि चल गई गोलियां

परिवार के लोग तुरंत वहां पहुंचे और ज्यूस की दुकान पर खड़े लड़कों से मारपीट कर दी। मारपीट करने के दौरान वहां पर विरोधी गुट के और लोग आ गए। उन्होनें मारपीट करने वाले युवतियों के परिवार के सदस्यों को घेर और जमकर पीटा। किसी का हाथ तोड़ दिया तो किसी का सिर फोड़ दिया। दूसरे पक्ष के भी और लोग वहां आ गए और जमकर पथराव कर दिया। इस दौरान आरोपी पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई। एसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। पांच थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया। गंभीर घायल दो लड़कों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेले में पुलिस का और ज्यादा बंदोबस्त किया गया है।

जानकारी हो कि देशभर में नवरात्रि और रमजान के त्यौहार एक साथ चल रहे हैं, प्रदेश में इस बवाल के बाद माहौल खराब नहीं हो इस कारण कई थानों के थानाधिकारियों तक को मेले में तैनात कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े- जब तक तोड़ेगा नहीं...तब तक छोड़ेगा नहीं, राजस्थान में आधी रात को मचा बवाल, पुलिस ने गैंगस्टर किया शूट

Share this article
click me!