Congress Leader Murder in Dhaulpur : कांग्रेस नेता को पीट-पीटकर मार डाला, क्या है इस बेरहमी की वजह

Published : Mar 13, 2025, 10:03 AM ISTUpdated : Mar 13, 2025, 10:08 AM IST
Congress leader Bhupendra Singh murdered in Rajakheda

सार

Dholpur News : राजस्थान में धौलपुर के राजाखेड़ा से बड़ी खबर सामने आई है, यहां कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। इलाके में दहशत का माहौल है।एक तरफ पुलिस जांच में जुटी, तो वहीं दूसरी ओर मामले पर सियासत भी गरमा गई है।

धौलपुर, राजस्थान में धौलपुर जिले के (Dholpur News) राजाखेड़ा में बुधवार व को जो हुआ, उसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सिंह राजपूत (Congress leader Bhupendra Singh Rajput) को सरेआम लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। बदमाशों ने पंचायत समिति के मुख्य गेट पर घेरकर उन पर हमला किया और उन्हें अधमरा छोड़कर फरार हो गए। क्या यह एक पुरानी रंजिश का नतीजा था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश थी? इस पूरे मामले पर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सवाल उठाए हैं।

हत्या की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी? 

  • स्थानीय सूत्रों की मानें तो यह हमला अचानक नहीं हुआ, बल्कि इसकी योजना पहले ही बना ली गई थी। हमलावरों ने सही मौके की तलाश की और जैसे ही भूपेंद्र सिंह अकेले मिले, उन पर हमला बोल दिया। पहले उन्हें धमकाया गया और फिर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया।
  • इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस जांच में जुटी गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र सिंह को पहले राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उन्हें आगरा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के पिता भूरी सिंह की शिकायत पर देवी सिंह, तपेंद्र, रंजीत समेत 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

तीन बहनों के इकलौते भाई थे भूपेंद्र सिंह

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ मृतक भूपेंद्र सिंह तीन बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी शादी उत्तर प्रदेश के बाह जरार की निधि (भूरी) से हुई थी, लेकिन संतान सुख नहीं मिला। पिता भूरी सिंह किसान हैं और मां उर्मिला गृहिणी हैं।

मर्डर पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल

  •  कांग्रेस का सरकार पर हमला इस हत्या के बाद राजस्थान की राजनीति गर्मा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक रोहित बोहरा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
  • सवाल बाकी हैं… क्या यह सिर्फ एक निजी दुश्मनी का मामला था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है? पुलिस जांच में क्या सामने आएगा? राजस्थान की राजनीति में इस हत्या का क्या असर होगा? जवाब आना अभी बाकी है…

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी