
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को बुरी तरह प्रताड़ित किया, जिससे मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य सामने आया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बीबी का गुस्सा अपनी मासूम बेटियों पर निकाला, मासूमों को गर्म चिमटे से बुरी तरह जला दिया। सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को गंभीर अवस्था में रेस्क्यू कर लिया।
एक डेढ़ तो दूसरी मासूम की उम्र तीन साल
बच्चियों में से एक की उम्र डेढ़ साल है, जबकि दूसरी तीन साल की है। जब टीम ने बच्चों को देखा, तो वे दर्द और डर के मारे जोर-जोर से रो रही थीं। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि बच्चों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक थी और उनका उपचार जारी है।
मासूम को बिलखता छोड़ भाग गया पिता
आरोपी पिता एक शराबी बताया जा रहा है, जिसके कारण उसकी पत्नी पहले ही उसे छोड़ चुकी थी। घटना के बाद, आरोपी फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति ने बच्चों को शिशु गृह में भेजने का निर्णय लिया है।
मासूम बच्चियों को अब कौन पालेगा…
इस घटना ने न केवल स्थानीय समुदाय को हिलाकर रख दिया है, बल्कि यह समाज में बच्चों के प्रति सुरक्षा और देखभाल की आवश्यकता पर भी सवाल खड़े करता है। बाल कल्याण समिति की टीम स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है। वहीं इस पूरे मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चियां उम्र में काफी छोटी हैं। उनके हित को देखते हुए मासूमों को शिशु गृह में शिफ्ट किया जाएगा.
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।