10 साल की दवा और पेट में 8KG की गांठ! क्या इस महिला को पता थी ये खौफनाक सच्चाई?

कोटा में एक महिला के पेट से 8 किलो की गांठ निकाली गई, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। महिला 10 साल से बच्चे के लिए दवा ले रही थी, जिसके कारण यह गंभीर स्थिति पैदा हुई। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन कभी मां नहीं बन पाएगी।

Surya Prakash Tripathi | Published : Sep 27, 2024 10:07 AM IST

कोटा। राजस्थान के कोटा के जेकेलोन चिकित्सालय में एक 35 वर्षीय महिला का जटिल ऑपरेशन हुआ, जिसमें उनके पेट से 8 किग्रा. की गांठ निकाली गई। इस मामले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि महिला के परिजन उसे मोटापे के कारण परेशानी में समझ रहे थे।

10 साल से बच्चे के लिए खा रही थी दवा

Latest Videos

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में कार्यरत डॉ. निर्मला ने बताया कि महिला की स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर चिंतायें बढ़ गई थीं। जब महिला को अस्पताल लाया गया, तब डॉक्टरों ने उसकी मेडिकल हिस्ट्री का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया। तब पता चला कि महिला कई वर्षों से नि:संतान थी। साल 2007 में उसकी शादी हुई थी और 2008 से लेकर 2018 तक उसने बच्चा होने की दवाइयां लगातार खाईं थी।

पेट फूलने की वजह से थी परेशान

पिछले कुछ दिन से उसका पेट लगातार फूल रहा था । पेट में लगातार दर्द हो रहा था। परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने सोनोग्राफी की‌। सोनोग्राफी में कुछ अजीब सा दिखाई दिया। बाद में जब ऑपरेशन किया गया तो पता चला पेट में 8 किग्रा. वजनी ट्यूमर है। इसमें करीब 4 लीटर लिक्विड भरा हुआ था। इसे तुरंत बाहर निकाला गया।

कैंसर का बढ़ गया था खतरा

पेट में कैंसर की संभावना थी। इसलिए बच्चेदानी और दोनों ओवरी भी निकाली गई। डॉक्टर ने कहा मरीज की हिस्ट्री जानने पर पता चला कि वह उसने 10 साल से बच्चे होने की दवाइयां खा रही है। दवाईयों के रिएक्शन का बड़ा कारण सामने आया है।

अब कभी मां नहीं बन पाएगी महिला

फिलहाल अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन अब वह कभी मां नहीं बन सकेगी । गुरुवार को मरीज का करीब 2 घंटे तक लगातार ऑपरेशन किया गया और अब वह जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दी गई है । डॉक्टर ने कहा जल्द ही छुट्टी कर दी जाएगी । इस तरह का अनोखा कैसे पहली बार जेके लोन अस्पताल में आया है।

 

ये भी पढ़ें...

अपने ही घर में 27 घंटे तक टॉर्चर होता रहा इंजीनियर...गवांए 35 लाख, आखिर क्यों?

चुनिंदा महिलाओं को ये फ्री गिफ्ट दे रही सरकार, जानें क्या और किसे मिल रहा...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol