10 साल की दवा और पेट में 8KG की गांठ! क्या इस महिला को पता थी ये खौफनाक सच्चाई?

Published : Sep 27, 2024, 03:37 PM IST
8 KG tumor in the stomach of a woman from Kota, Rajasthan

सार

कोटा में एक महिला के पेट से 8 किलो की गांठ निकाली गई, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। महिला 10 साल से बच्चे के लिए दवा ले रही थी, जिसके कारण यह गंभीर स्थिति पैदा हुई। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन कभी मां नहीं बन पाएगी।

कोटा। राजस्थान के कोटा के जेकेलोन चिकित्सालय में एक 35 वर्षीय महिला का जटिल ऑपरेशन हुआ, जिसमें उनके पेट से 8 किग्रा. की गांठ निकाली गई। इस मामले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि महिला के परिजन उसे मोटापे के कारण परेशानी में समझ रहे थे।

10 साल से बच्चे के लिए खा रही थी दवा

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में कार्यरत डॉ. निर्मला ने बताया कि महिला की स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर चिंतायें बढ़ गई थीं। जब महिला को अस्पताल लाया गया, तब डॉक्टरों ने उसकी मेडिकल हिस्ट्री का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया। तब पता चला कि महिला कई वर्षों से नि:संतान थी। साल 2007 में उसकी शादी हुई थी और 2008 से लेकर 2018 तक उसने बच्चा होने की दवाइयां लगातार खाईं थी।

पेट फूलने की वजह से थी परेशान

पिछले कुछ दिन से उसका पेट लगातार फूल रहा था । पेट में लगातार दर्द हो रहा था। परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने सोनोग्राफी की‌। सोनोग्राफी में कुछ अजीब सा दिखाई दिया। बाद में जब ऑपरेशन किया गया तो पता चला पेट में 8 किग्रा. वजनी ट्यूमर है। इसमें करीब 4 लीटर लिक्विड भरा हुआ था। इसे तुरंत बाहर निकाला गया।

कैंसर का बढ़ गया था खतरा

पेट में कैंसर की संभावना थी। इसलिए बच्चेदानी और दोनों ओवरी भी निकाली गई। डॉक्टर ने कहा मरीज की हिस्ट्री जानने पर पता चला कि वह उसने 10 साल से बच्चे होने की दवाइयां खा रही है। दवाईयों के रिएक्शन का बड़ा कारण सामने आया है।

अब कभी मां नहीं बन पाएगी महिला

फिलहाल अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है, लेकिन अब वह कभी मां नहीं बन सकेगी । गुरुवार को मरीज का करीब 2 घंटे तक लगातार ऑपरेशन किया गया और अब वह जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दी गई है । डॉक्टर ने कहा जल्द ही छुट्टी कर दी जाएगी । इस तरह का अनोखा कैसे पहली बार जेके लोन अस्पताल में आया है।

 

ये भी पढ़ें...

अपने ही घर में 27 घंटे तक टॉर्चर होता रहा इंजीनियर...गवांए 35 लाख, आखिर क्यों?

चुनिंदा महिलाओं को ये फ्री गिफ्ट दे रही सरकार, जानें क्या और किसे मिल रहा...

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी