अपने ही घर में 27 घंटे तक टॉर्चर होता रहा इंजीनियर...गवांए 35 लाख, आखिर क्यों?

Published : Sep 27, 2024, 01:07 PM IST
Software engineer held hostage in home and duped online

सार

जयपुर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से साइबर ठगों ने 35 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस और एनडीपीएस एक्ट के तहत फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने 27 घंटे तक धमकियों का सामना किया।

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को साइबर ठगों ने डिजिटल तरीके से गिरफ्तार कर 35 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने 27 घंटे तक इन ठगों की धमकियों का सामना किया। ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को परेशान किया। पीड़ित ने 24 सितंबर को इस मामले की एफआईआर जयपुर कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई।

जयपुर की एक कंपनी में इंजीनियर है पीड़ित

पीड़ित व्यक्ति जयपुर में एक कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि 24 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को एक नामी कूरियर कंपनी से बताता है और उसे सूचित करता है कि उसके नाम का एक पार्सल मुंबई से ताइवान भेजा गया है, जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स है।

NDPS एक्ट में कार्रवाई की धमकी देकर ले लिए डिटेल

इसके कुछ समय बाद दूसरे नंबर से कॉल आया। जिसमें व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की धमकी दी। उन्होंने आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट मांगकर बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग केस भी बन सकता है। इस दौरान ठगों ने वीडियो कॉल पर उसे कनेक्ट किया और उसे मानसिक रूप से परेशान करते रहे।

पहले 15 लाख और फिर 20 लाख रुपए उड़ाए

साइबर ठगों ने पहले पीड़ित के बैंक अकाउंट से 15 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद, एक ऐप डाउनलोड करवाकर ऑनलाइन 20 लाख रुपए का लोन दिलवाने का झांसा दिया। रात के समय भी उन्हें वीडियो कॉल पर निगरानी में रखा गया। पीड़ित ने बताया कि वह रोते हुए भी ठगों के सामने मजबूर था और लगातार धमकियों का सामना करता रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। यह घटना एक बार फिर से साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता को उजागर करती है।

 

ये भी पढ़ें...

चुनिंदा महिलाओं को ये फ्री गिफ्ट दे रही सरकार, जानें क्या और किसे मिल रहा...

सपनों को लगे पंख: मजदूर के बेटे ने KBC16 में जीते 50 लाख, जानें कैसे बदली किस्मत

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर