सार
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को देर रात मोर्चरी में रखवाया है। आज सुबह पोस्टमार्टम होगा। यह घटना उदयपुर के सुखेर थाना इलाके के अंबेरी क्षेत्र में हुई। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है।
मरने वाले युवाओं की उम्र 20 से 35 साल के बीच
इस घटना में मरने वाले लोगों के नाम राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक, पंकज, गोपाल, गौरव सहित एक अन्य है। इन सभी युवकों की उम्र भी 20 से 35 साल के बीच है। बताया जा रहा है कि यह लोग रॉन्ग साइड जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आए ट्रोले से उनकी टक्कर हो गई।
जरा सी गलती और बिछ गईं लाशें
प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि अंबेरी से यह लोग रॉन्ग साइड होकर देबारी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान स्कोडा शोरूम के पास अचानक सामने से ट्रोला आया, जो रफ्तार में था। इसके ड्राइवर ने सामने से आ रही गाड़ी को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और अंत में दोनों वाहनों टक्कर हो गई। गाड़ी में कुल पांच 5 लोग थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने सभी लोगों के शव को बाहर निकाला और इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों के द्वारा सभी को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा।
यह संस्पेंस इतनी रात को यह लोग कहां जा रहे थे
अभी पुलिस इस बारे में भी पता लग रही है कि आखिरकार देर रात युवक कहां आए थे और किस तरफ जा रहे थे। पुलिस अब इस पूरी घटना की जांच में जुटी है। थानाधिकारी हिमांशु सिंह का इस मामले में कहना है कि ढलान होने की वजह से ट्रोला तेज रफ्तार में था। फिलहाल सभी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
यह भी पढ़ें-दूल्हे की बहन ने खिंचाई ऐसी फोटो....भरने पड़ गए 13 लाख रुपए...