राजस्थान सरकार ने महिलाओं की कृषि क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए मुफ्त बीज मिनीकिट वितरण योजना शुरू की। 24.58 लाख महिला किसानों को मूंग, मोठ, ज्वार, मक्का और बाजरा के बीज प्रदान किए गए हैं।
जयपुर। राजस्थान सरकार ने कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल के तहत कृषि विभाग द्वारा महिला किसानों को मुफ्त बीज मिनीकिट वितरित किए जा रहे हैं। यह योजना राज्य की 24 लाख 58 हजार महिला किसानों को लाभान्वित कर रही है, जिससे वे अपनी कृषि गतिविधियों को सफलतापूर्वक बढ़ा सकेंगी।
कब हुई थी योजना की घोषणा?
कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस योजना की घोषणा वर्ष 2024-25 के बजट में की गई थी और इसका कार्यान्वयन अब शुरू हो चुका है। योजना के अंतर्गत मूंग, मोठ, ज्वार, मक्का और बाजरा जैसी महत्वपूर्ण फसलों के बीजों के मिनीकिट वितरित किए जा रहे हैं।
स्कीम के तहत महिलाओं को क्या-क्या मिलेगा?
मूंग की 4 किलोग्राम की 4 लाख, मोठ की 4 किलोग्राम की 1 लाख, ज्वार की 4 किलोग्राम की 89 हजार, मक्का की 5 किलोग्राम की 10 लाख 79 हजार और बाजरा की 1.5 किलोग्राम की 7 लाख 90 हजार मिनीकिट महिला किसानों को प्रदान किए गए हैं।
किन महिलाओं को इस स्कीम में दी जा रही प्राथमिकता?
इस योजना में प्राथमिकता उन महिला किसानों को दी गई है जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु और सीमांत किसान, स्वयं सहायता समूह, निशक्तजन और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं। प्रत्येक महिला किसान को एक मिनीकिट का पैकेट प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे अपनी कृषि उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकेंगी। यह कदम महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था में उनका योगदान बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें...
सपनों को लगे पंख: मजदूर के बेटे ने KBC16 में जीते 50 लाख, जानें कैसे बदली किस्मत
नमाज के चक्कर में गंवाई नौकरी, शिक्षामंत्री की चेतावनी को अनसुना करना पड़ा महंगा