राजस्थान से बड़ी खबरः चंबल के बीहड़ों से काबू किया गया खूंखार डकैत, इतना डेंजर कि बुलेट प्रूफ कपड़े पहन जाना पड़ा

राजस्थान के धौलपुर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। अपराधियों के खिलाफ कमर कस चुकी प्रदेश पुलिस ने पहले केशव गुर्जर को अरेस्ट किया वहीं शनिवार की सुबह उसके छोटे भाई शीशराम को भी गिरफ्तार किया। वह इतना खूंखार है कि बुलेट प्रूफ पहन पहुंची थी पुलिस टीम।

धौलपुर (dholpur). अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने कमर कस ली है। राजस्थान के सबसे बड़े डकैत केशव गुर्जर को काबू करने के बाद अब उसके खास साथी, उसके छोटे भाई डकैत शीशराम गुर्जर और डकैत गब्बर उर्फ छोटू को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आज तड़के दोनो को धौलपुर जिले में पहाड़ों से गिरफ्तार किया गया है। दोनो के उपर हजारों रुपयों का इनाम था। धौलपुर पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली है।

इतना खतरनाक की पुलिस देखते ही मार देता था गोली

Latest Videos

बताया जा रहा है कि केशव गुर्जर से ज्यादा खतरनाक डकैत शीशराम गुर्जर है। वह पुलिसवालों को देखते ही गोली मार देता था। यही कारण है कि कई दिनों से पुलिस अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ कपडे़ पहनकर उसकी तलाश कर रही थी। वहीं इस पूरे ऑपरेशन को धौलपुर एसपी धमेन्द्र सिंह लीड़ कर रहे थे।

6 दिन पहले पकड़ाया था बड़ा भाई अब छोटा भी आया गिरफ्त में

धौलपुर पुलिस ने बताया कि केशव गुर्जर डकैत को करीब छह दिन पहले अरेस्ट कर लिया गया था। वह यूपी, एमपी और राजस्थान में सवा लाख का इनामी था। उसने पुलिस पर फायर किए गए थे, जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी थी। उसके बाद से ही उसके भाई और गैंग के अन्य डकैतों को तलाशा जा रहा था। दो दिन पहले गैंग के दो और डकैत गिरफ्तार किए गए थे और अब आज तड़के गैंग के दो और डकैत पकडे़ गए हैं। शीशराम पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम बताया जा रहा है और उसके छोटे भाई गब्बर पर भी करीब पांच हजार का इनाम बताया जा रहा है।

यह पहली बार है कि डकैतों के सफाए के लिए एसपी और उनकी टीम पिछले दिस दिनों से चंबल के बीहड़ों में दिन रात सर्च कर रही थी। अब भरतपुर और धौलपुर में और डकैतों की तलाश शुरू कर दी गई है।

इस भी पढ़े- राजस्थान पुलिस का एक्शन मोडः यूपी मॉडल की तरह पिछले 24 घंटों में 4 बदमाशों को सिखाया सबक

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना