राजस्थान में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 4 बदमाशों ने महज डेढ़ मिनट में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। इसी दौरान फायरिंग में 3 बदमाश हुए घायल।
धौलपुर (dholpur). राजस्थान के धौलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आधा दर्जन बदमाशों ने महज डेढ़ मिनट के अंदर ही बैंक में करीब 4 लाख रुपए की लूट को अंजाम दे दिया। घटना के बाद तीन बदमाश तो मौके से फरार हो गए लेकिन तीन बदमाशों को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। इन तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। लेकिन जब पुलिस ने जवाबी फायर किया तो 3 बदमाशों को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने लूटी हुई राशि और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
शाम के समय घुस बैंक लूटने की कोशिश की
दरअसल धौलपुर के मरेना आज शाम को बदमाश घुसे। जिन्होंने पहले तो बैंक में घुसते ही हवाई फायरिंग की। और इसके बाद बैंक मैनेजर पर ही पिस्तौल तानकर करीब डेढ़ मिनट में 4 लाख रुपए लूट लिए। बैंक स्टाफ ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ दीपक खंडेलवाल ने इलाके में घेराबंदी कर दी। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की। जब पुलिस ने जवाबी फायर किया तो 3 बदमाशों को गोली लग गई। जिन्हें पुलिस ही हॉस्पिटल लेकर आई।
पकड़ाए आरोपी इलाके के ही रहने वाले
अब तक की जानकारी में सामने आए हैं कि तीनों घायल बदमाश इलाके के ही रहने वाले हैं। जिन्होंने बैंक को लूटने के बाद सड़क पर जा रहे एक युवक की बाइक खोली और उत्तर प्रदेश की तरफ भागने लगे। लेकिन जब पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया तो वह एक गांव की तरफ घुस गए। जहां से पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करके पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने बाइक और करीब अवैध हथियार सहित लूटी हुई राशि भी बरामद कर ली है। इन बदमाशों के अलावा तीन बदमाश फरार होने में सफल रहे।
इसे भी पढ़े- दोस्त की बाइक पर थी नजर, लूट की ये योजना बनाकर दिया अंजाम...कर दी हत्या